Fatehpur Police की बड़ी कार्रवाई: दीपावली से पहले अवैध पटाखों का भारी जखीरा बरामद
दीपावली से पहले असोथर पुलिस ने अवैध रूप से रखे गए पटाखों का भारी जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने नगर पंचायत असोथर और टीकर गांव में एक साथ छापेमारी करते हुए चार अलग-अलग स्थानों से बड़ी मात्रा में देशी-विदेशी पटाखे, रॉकेट, बम, अनार, चकरी समेत अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है।