Fatehpur Clash: विभागीय कर्मियों और ठेकेदार के बीच मारपीट, वीडियो वायरल

फतेहपुर शहर के नहर कालोनी स्थित निचली गंगा नहर के चतुर्थ उपखंड कार्यालय में ठेकेदार और विभागीय कर्मियों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Fatehpur: फतेहपुर शहर के नहर कालोनी स्थित निचली गंगा नहर के चतुर्थ उपखंड कार्यालय में ठेकेदार और विभागीय कर्मियों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि खर्चा–पानी का विरोध करने पर दो सगे भाई और ठेकेदार के बीच मारपीट हो गई।

सदर कोतवाली क्षेत्र के नासिरपीर मोहल्ला निवासी संतोष कुमार, जो नहर विभाग में ठेकेदारी करते हैं, ने आरोप लगाया कि विभाग में तैनात दो सगे भाई, जो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं, उनसे खर्च-पानी के नाम पर रुपये मांग रहे थे। विरोध करने पर कर्मियों ने उनसे गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।

मारपीट के दौरान कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई और कई कर्मचारी मौके पर जमा हो गए। किसी तरह लोगों ने बीच बचाव किया, इसी बीच किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है, जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 2 August 2025, 8:31 PM IST