AIIMS Raebareli में टीएमटी सुविधा का शुभारंभ; हृदय रोग सेवाओं को मिलेगी नई मजबूती
हदय रोग विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष जैन ने टीएमटी सुविधा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “टीएमटी एक अत्यावश्यक डायग्नोस्टिक उपकरण है, जो हमें हृदय की कार्यक्षमता का आकलन करने, कोरोनरी आर्टरी डिज़ीज़ की पहचान करने और व्यायाम के दौरान उत्पन्न अनियमित धड़कनों का पता लगाने में मदद करता है।