Raebareli News: युवक के खौफनाक कदम से पसरा गांव में मातम; जांच में जुटी पुलिस

डीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बावर मजरे शादीपुर कोटवा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक द्वारा फांसी लगाए जाने का मामला सामने आया है। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान हरिकेश कोरी पुत्र सोमनाथ के रूप में हुई है।

Raebareli: रायबरेली के जिले के डीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बावर मजरे शादीपुर कोटवा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक द्वारा फांसी लगाए जाने का मामला सामने आया है। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान हरिकेश कोरी पुत्र सोमनाथ के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, हरिकेश कोरी का शव घर के अंदर फंदे से लटका मिला, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही डीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर परिजनों से पूछताछ की है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है।

Raebareli: दैवीय आपदा प्रभावितों को मिला मुख्यमंत्री आवास योजना का सहारा, लोगों के चेहरे पर आई खुशी

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। मामले को लेकर गांव में गम का माहौल है।

रायबरेली में हादसा और मारपीट: दो घटनाओं ने लोगों को झकझोरा, पुलिस ने शुरू की जांच

मां सुशीला ने बताया कि वह घर पर नही थी। पता नही क्यों उनके बेटे ने फांसी लगा ली। वह भी दुखी और हैरान है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 21 December 2025, 1:56 PM IST