अरबों की कफ सिरप तस्करी: नेपाल-बांग्लादेश तक जाती थीं खेपें, 6 राज्यों तक फैला नेटवर्क बेनकाब, अब तक 118 FIR
नशीले कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने PMLA के तहत केस दर्ज कर जांच का दायरा छह राज्यों तक बढ़ा दिया है। मुख्य आरोपी शुभम को समन, दो सीए जांच के घेरे में और आजमगढ़ का विकास सिंह नरवे फरार। एफएसडीए की 118 FIR के आधार पर बड़े सिंडीकेट पर कार्रवाई जारी।