कासगंज में बड़ी वारदात, उधारी मांगने पर चाकू से उतारा मौत के घाट
सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र में उधारी के रूपये मांगने पर विवाद ने तूल पकड लिया। एक समुदाय के युवको ने दूसरे समुदाय के दो युवको पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया है। वही मृतक के शव को सडक पर रखकर जाम लगा दिया और कार्रवाई की मांग की। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।