साइकिल पर निकले बच्चे…अचानक हुए गायब, CCTV कैमरे ने दिखाया रास्ता, पुलिस ने बचाई मासूमों की जान
रायबरेली के मलिकमऊ गांव से 7 वर्षीय निखिल और 6 वर्षीय नित्या घर से खेलने निकले थे और लापता हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर खोज शुरू की। बच्चों को रास्ते में मिले भगवती प्रसाद ने थाना बछरावां में सौंपा, फिर पुलिस ने परिजनों को सुरक्षित लौटाया।