“तुझ पर एक्शन लूंगा”: उपमुख्यमंत्री ने महिला डिप्टी एसपी को दी धमकी, जनता में सरकार के खिलाफ आक्रोश, जानें क्यों?
उपमुख्यमंत्री अजित पवार और महिला पुलिस अधिकारी अंजली कृष्णा की फोन और वीडियो कॉल बातचीत वायरल हो गई है। अजित पवार पर आरोप है कि उन्होंने अवैध मुरुम उत्खनन पर कार्रवाई रोकने का दबाव बनाते हुए डिप्टी एसपी को धमकाया। इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक कार्रवाई नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर आक्रोश बढ़ता जा रहा है।