मैनपुरी: मामूली विवाद में दबंगों का तांडव, लाठी-डंडों से हमला, महिला समेत तीन घायल
मैनपुरी के प्रोहिताना मोहल्ले में मामूली विवाद के बाद दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना में महिला समेत तीन लोग घायल हुए। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि हमलावर जान से मारने की नीयत से हमला कर रहे थे। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई।