Bihar Boat Tragedy: बिहार में नाव पलटने से बड़ा हादसा, 12 लोग नदी में डूबे, मची चीख पुकार
नदी में दर्जनों गोताखोर लापता महिलाओं की तलाश में जुटे हैं। बताया जाता है कि घटना उस समय घटी जब छातापुर थाना क्षेत्र के डहरिया पंचायत के चकला गांव वार्ड 2 निवासी सभी महिलाएं घास समेत अन्य फसल लेकर बेलापट्टी से नदी पार कर वापस घर चकला जा रही थी। बेलापट्टी गांव के वार्ड एक में मंगलवार की देर शाम भेंगा नदी में नाव पलट गई। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई है। जबकि 4 महिलाएं लापता बताई जा रही हैं।