गोरखपुर में दर्दनाक रेल हादसा: मालगाड़ी और एक्सप्रेस के बीच फंसी महिला और दो मासूम

रविवार की शाम खुशियों पर मातम बनकर टूटी। गोरखनाथ ओवरब्रिज के नीचे स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर ऐसा दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसने हर आंख नम कर दी। एक महिला और दो मासूम बच्चियां रेलवे ट्रैक पार करते वक्त मालगाड़ी और एक्सप्रेस ट्रेन के बीच फंस गईं।

Gorakhpur: गोरखपुर में रविवार की शाम खुशियों पर मातम बनकर टूटी। गोरखनाथ ओवरब्रिज के नीचे स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर ऐसा दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसने हर आंख नम कर दी। एक महिला और दो मासूम बच्चियां रेलवे ट्रैक पार करते वक्त मालगाड़ी और एक्सप्रेस ट्रेन के बीच फंस गईं। पल भर में जिंदगी चीख-पुकार में बदल गई।

हुमायूं पुर उत्तरी यादव टोला, गोरखनाथ थाना क्षेत्र की रहने वाली सावित्री यादव (32) रविवार शाम करीब 4:30 बजे घर से निकली थीं। उनके साथ पड़ोस की दो बच्चियां शिया यादव (8) और कनक यादव उर्फ मिट्ठी (7) भी थीं। तीनों किसी काम से बाहर जा रही थीं। घर से महज 500 मीटर की दूरी पर रेलवे क्रॉसिंग ने उन्हें मौत से रूबरू करा दिया।

गोरखनाथ ओवरब्रिज के नीचे तीन रेलवे लाइनें हैं। एक पटरी पर मालगाड़ी गुजर रही थी। हॉर्न की तेज आवाज सुनकर सावित्री को लगा कि यही ट्रेन है। लेकिन उसी वक्त दूसरे ट्रैक पर जम्मूतवी जाने वाली मोरध्वज एक्सप्रेस (14691) पूरी रफ्तार से आ गई। अचानक सामने आई एक्सप्रेस को देख सावित्री ने दोनों बच्चियों का हाथ थाम लिया और बचने की कोशिश करने लगीं, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। तीनों एक्सप्रेस की चपेट में आ गईं।

गोरखपुर: जीजा से उधार के पैसे मांगना पड़ा भारी, साले ने परिवार संग मिलकर बेरहमी से पिटाई की

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। महिला और दोनों बच्चियां पटरी किनारे तड़पती रहीं। आसपास के लोग चीखें सुनकर दौड़े। परिजन भी बदहवास हालत में पहुंच गए। आनन-फानन में सभी को प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सावित्री यादव और शिया यादव को मृत घोषित कर दिया। सात साल की कनक की सांसें अभी चल रही थीं, उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

सावित्री के पति ऑटो चालक हैं। हादसे की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मां और बेटी की मौत से घर में कोहराम मचा है। रोते-बिलखते परिजनों की चीखें पूरे मोहल्ले को रुला रही हैं।

घटना की सूचना मिलते ही गोरखनाथ पुलिस, कोतवाली पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंची। रेलवे ट्रैक को कुछ देर के लिए रोका गया और जांच शुरू की गई। यह हादसा न सिर्फ एक परिवार की खुशियां छीन ले गया, बल्कि रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़े सवाल खड़े कर गया है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 14 December 2025, 9:29 PM IST

Advertisement
Advertisement