हिंदी
बड़हलगंज कस्बे के पुराने बस स्टैंड के समीप स्थित प्रतिष्ठित कपड़ा प्रतिष्ठान रेमंड शॉप में शुक्रवार की रात अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया। आग की इस भयावह घटना में दुकान में रखा लाखों रुपये मूल्य का कीमती कपड़ा जलकर राख हो गया।
रेमंड शॉप में भीषण आग
Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज कस्बे के पुराने बस स्टैंड के समीप स्थित प्रतिष्ठित कपड़ा प्रतिष्ठान रेमंड शॉप में शुक्रवार की रात अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया। आग की इस भयावह घटना में दुकान में रखा लाखों रुपये मूल्य का कीमती कपड़ा जलकर राख हो गया। दुकान मालिक के अनुसार इस हादसे में लगभग 25 लाख रुपये से अधिक के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी रेमंड शॉप के मालिक संजय अग्रवाल के भाई कृष्ण कुमार अग्रवाल ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 10 बजे जब दुकान का कर्मचारी शटर खोलने पहुंचा, तो अंदर से घना धुआं निकलता दिखाई दिया। दुकान के भीतर धुएं का गुबार भरा हुआ था, जिससे कुछ भी नजर नहीं आ रहा था। कर्मचारी ने शोर मचाया तो आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।
Gorakhpur Kidnapping: नाबालिग अपहृता को 4 घंटे में सकुशल बरामद; तिवारीपुर पुलिस ने दिखाई तत्परता
सूचना मिलने पर दुकान मालिक भी घटनास्थल पर पहुंचे। उस समय तक दुकान के अंदर आग की लपटें तो शांत हो चुकी थीं, लेकिन चारों ओर धुआं फैला हुआ था। स्थानीय दुकानदारों और कर्मचारियों के संयुक्त प्रयास से आग को पूरी तरह काबू में किया गया। धुआं कम होने के बाद जब दुकान के भीतर प्रवेश किया गया, तो अंदर का नजारा बेहद दर्दनाक था। कई कीमती कपड़े पूरी तरह जल चुके थे, जबकि शेष कपड़े आग की लपटों और धुएं के कारण पूरी तरह खराब हो गए।
गोरखपुर पुलिस में बड़ा फेरबदल, 55 पुलिसकर्मियों का तत्काल प्रभाव से तबादला
कृष्ण कुमार अग्रवाल ने बताया कि आसपास के लोगों से जानकारी मिली है कि शुक्रवार रात करीब सवा दस बजे पुराने बस स्टैंड के पास लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से तेज आवाज के साथ चिंगारी निकली थी। इसकी सूचना तत्काल पावर स्टेशन को भी दी गई थी। आशंका जताई जा रही है कि बिजली लाइन डबल फेस में तब्दील हो गई, जिससे अत्यधिक वोल्टेज आने के कारण दुकान में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई।
उन्होंने बताया कि आग से बचा हुआ कपड़ा भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं है, क्योंकि धुएं और राख के कारण वह उपयोग के लायक नहीं रहा। हालांकि, गत्तों में पैक कुछ कपड़े अपेक्षाकृत सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इस घटना से दुकान मालिक को भारी आर्थिक क्षति हुई है।
घटना के बाद व्यापारियों में रोष और चिंता का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से ट्रांसफार्मर और विद्युत लाइनों की जांच कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। सौभाग्यवश इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आर्थिक नुकसान ने दुकानदार की वर्षों की मेहनत पर पानी फेर दिया है।