गोरखपुर पुलिस में बड़ा फेरबदल, 55 पुलिसकर्मियों का तत्काल प्रभाव से तबादला

जनपद में पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए 55 पुलिसकर्मियों के तबादले का आदेश जारी किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर  द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह स्थानांतरण जनहित में तथा तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

Gorakhpur: जनपद में पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए 55 पुलिसकर्मियों के तबादले का आदेश जारी किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर  द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह स्थानांतरण जनहित में तथा तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। आदेश के बाद पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है।

सीसीटीएनएस इकाइयों में नई जिम्मेदारी सौंपी

जारी सूची में कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल सहित सीसीटीएनएस, साइबर थाना, महिला थाना, पुलिस लाइन और विभिन्न थानों में तैनात कर्मियों को इधर से उधर किया गया है। लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे पुलिसकर्मियों को हटाकर उन्हें नए कार्यस्थलों पर भेजा गया है, जबकि कई कर्मचारियों को तकनीकी शाखाओं और सीसीटीएनएस इकाइयों में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

व्यापक स्तर पर बदलाव

तबादलों में सीओ कार्यालयों, थाना हरपुर बुदहट, सहजनवां, गीडा, खोराबार, गोरखनाथ, राजघाट, तिवारीपुर, चौरी चौरा, कोतवाली, पीपीगंज, खजनी, गगहा, कैंट, शाहपुर, रामगढ़ताल, एम्स, बांसगांव, बड़हलगंज, सिकरीगंज, गोला सहित कई थानों और शाखाओं को शामिल किया गया है। इसके अलावा सीसीटीएनएस कैम्पियरगंज, गुलरिहा, पिपराईच, खजनी, गोरखनाथ, गगहा, साइबर थाना और महिला थाना में भी व्यापक स्तर पर बदलाव किया गया है।

Gorakhpur News: अफसरों के सामने खुलकर बोली जनता, गोरखपुर में जगी उम्मीद की नई किरण

आवश्यक कार्रवाई के लिए किया गया सूचित 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों-पुलिस अधीक्षक नगर, उत्तरी, दक्षिणी, अपराध, यातायात, क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों और शाखा प्रभारियों को आदेश से अवगत कराते हुए तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही रिजर्व पुलिस लाइन, सीसीटीएनएस सेल और अन्य शाखाओं को भी आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है।

पुलिस विभाग के सूत्रों के अनुसार यह तबादला प्रक्रिया कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, अनुशासन और दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है। प्रशासन का मानना है कि नियमित अंतराल पर स्थानांतरण से पुलिस व्यवस्था मजबूत होती है और जनसेवा में सुधार आता है।

Gorakhpur: पूर्वांचल विद्युत निगम में निविदाकर्मी पर धन उगाही का गंभीर आरोप, जांच शुरू

जिले में लगातार हो रहे प्रशासनिक सुधारों और सख्त निगरानी के चलते इस तबादला सूची को अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पुलिसिंग के स्तर पर इसका सकारात्मक असर देखने को मिलेगा।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 13 December 2025, 7:56 PM IST