West Bengal Stampede: बर्धमान रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, भगदड़ में कई यात्री घायल

रेल यात्रियों और आरपीएफ के मुताबिक, वर्धमान स्टेशन पर यह हादसा रविवार (12 अक्टूबर, 2025) को शाम 5:15 से 5:25 बजे के बीच, यानी मात्र 10 मिनट के भीतर प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 को जोड़ने वाली सीढ़ियों पर हुआ।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 12 October 2025, 11:03 PM IST
google-preferred

West Bengal: पश्चिम बंगाल में रविवार को वर्धमान रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया, जहां यात्रियों की भारी भीड़ के कारण अफरातफरी मच गई। यह घटना तब हुई जब स्टेशन पर एक साथ कई ट्रेनों में चढ़ने की कोशिश में यात्रियों की भारी भीड़ फूट ओवरब्रिज पर जमा हो गई। इस हादसे में कम से कम सात यात्री घायल हो गए हैं। यह घटना वर्धमान स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 को जोड़ने वाली सीढ़ियों पर हुई।

इस घटना के चश्मदीदों के मुताबिक, शाम के समय स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4, 6 और 7 पर एक साथ तीन ट्रेनें खड़ी थीं। जिसमें सवार होने के लिए यात्री स्टेशन पर बने फुट ओवरब्रिज की सीढ़ियों पर एक साथ पर भारी संख्या में आवाजाही कर रहे थे। इस दौरान यात्रियों के बीच अफरातफरी जैसी स्थिति बन गई। हादसे में घायल हुए लोगों को वर्धवान मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

West Bengal violence: बाढ़ पीड़ितों से मिलने गए बीजेपी सांसद और विधायक पर हमला, अस्पताल में भर्ती

रेल यात्रियों और आरपीएफ के मुताबिक, वर्धमान स्टेशन पर यह हादसा रविवार (12 अक्टूबर, 2025) को शाम 5:15 से 5:25 बजे के बीच, यानी मात्र 10 मिनट के भीतर प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 को जोड़ने वाली सीढ़ियों पर हुआ।

रेल प्रशासन ने क्या कहा?

रेल प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि किसी भी तरीके की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। यात्रियों को हल्की चोटें लगी हैं और उन्हें तुरंत रिकवर कर बर्धमान मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेज दिया गया।

West Bengal: बांग्लादेशी आतंकी समूहों से ‘खतरे’ पर भाजपा के शुभेंदु ने कहा, ‘मुझे कोई परेशानी नहीं, लोग मेरी रक्षा करेंगे’

कैसे हुआ हादसा?

बर्धमान रेलवे स्टेशन पर पुल पर चढ़ने और उतरने का एकमात्र रास्ता है। पुल नंबर 4 के प्लेटफार्म पर जाम था। यात्रियों की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल हुए।

मिली जानकारी के मुताबिक, हल्दीबाड़ी जाने वाली एक ट्रेन बर्धमान स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर खड़ी थी। उसी समय लाइन नंबर 4 पर एक मेल ट्रेन और लाइन नंबर 6 पर रामपुरहाट जाने वाली एक ट्रेन अंदर आई। एक ही समय में तीन-चार ट्रेनें आने से यात्रियों में भगदड़ जैसे हालात बन गए।

Location : 
  • West Bengal

Published : 
  • 12 October 2025, 11:03 PM IST