West Bengal: बांग्लादेशी आतंकी समूहों से ‘खतरे’ पर भाजपा के शुभेंदु ने कहा, ‘मुझे कोई परेशानी नहीं, लोग मेरी रक्षा करेंगे’

विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को कहा कि उन्हें बांग्लादेशी आतंकी समूहों से अपनी जान को किसी भी तरह के खतरे की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग किसी भी स्थिति में उनकी रक्षा करेंगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 December 2024, 7:49 PM IST
google-preferred

कोलकाता: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता सुकांत मजूमदार ने पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार ने राज्य को पड़ोसी देश के जिहादी तत्वों के लिए सुरक्षित पनाहगाह में बदल दिया है।

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में अंसार-अल इस्लाम बांग्लादेश के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की खबरों पर चिंता जताई और आरोप लगाया कि ममता बनर्जी सरकार ने राज्य को पड़ोसी देश के जिहादी तत्वों के लिए सुरक्षित पनाहगाह में बदल दिया है।

पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि रिपोर्टों के अनुसार प्रतिबंधित संगठन के गिरफ्तार सदस्यों ने मुर्शिदाबाद जिले में मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज भी हासिल कर लिए थे और पुलिस के साथ-साथ राज्य खुफिया विभाग भी उन्हें पकड़ने में 'विफल' रहा।

अधिकारी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा पश्चिम बंगाल के लोग ही उनकी सबसे बड़ी सुरक्षा हैं।

"अगर किसी ने मेरी जान को कोई खतरा बताया है तो मुझे इसकी परवाह नहीं है। मैं सार्वजनिक जीवन में हूं और बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों सहित लोगों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर बोलना जारी रखूंगा। " उसने कहा।