गोरखपुर: नाबालिग से मारपीट और धमकी देने वाला बाल अपचारी पुलिस की अभिरक्षा में
गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया है। आरोपी ने एक नाबालिग बालक को कमरे में बंद कर लोहे की पाइप से बेरहमी से पीटा, अभद्र गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित नाबालिग को आरोपी बाल अपचारी ने अपने घर बुलाया और किसी विवाद के चलते उसे कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद लोहे की पाइप से उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।