Video: महराजगंज में नीले ड्रम की धमकी! अवैध संबंध और हत्या की साजिश, देखिये सनसनीखेज मामला

जनपद के धनेवा धनेई गांव से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर हत्या की साजिश रचने और भाई के साथ अवैध संबंध रखने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई और पत्नी के खिलाफ लिखित शिकायत सौंपी।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 16 July 2025, 3:55 AM IST
google-preferred

Maharajganj: जनपद के धनेवा धनेई गांव से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर हत्या की साजिश रचने और भाई के साथ अवैध संबंध रखने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित सिंताज अली पुत्र स्वर्गीय निजामुद्दीन अली ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई और पत्नी के खिलाफ लिखित शिकायत सौंपी।

डाइनामाइट न्यूज इसे बातचीत के दौरान सिंताज अली का कहना है कि उनकी पत्नी उन्हें लगातार व्हाट्सएप पर धमकियां भेज रही है और विशेष रूप से नीले ड्रम की फोटो भेजकर डराने का प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि नीले ड्रम का इस्तेमाल विगत वर्षों में कई चर्चित हत्याओं में शव छुपाने के लिए किया गया था, जिससे पीड़ित की आशंका और भय और भी बढ़ गया है।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी के उनके सगे भाई से अवैध संबंध हैं और दोनों मिलकर उनकी जमीन-जायदाद हड़पने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि इस साजिश के तहत उन पर

पहले भी कई बार जानलेवा हमले हो चुके हैं, लेकिन गांव के लोगों की मदद से वे किसी तरह बच पाए हैं।

सिंताज अली ने बताया कि उनकी पत्नी लगभग एक लाख रुपये नकद और बहुमूल्य गहने लेकर अपने मायके चली गई है और वहीं से उन्हें धमकियां भेज रही है। इस बीच उनके पांच छोटे बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी अब पूरी तरह से उन्हीं पर आ गई है, जिससे उनका मानसिक और आर्थिक बोझ और बढ़ गया है।

उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि समय रहते कठोर कार्रवाई की जाए और उन्हें तथा उनके बच्चों को सुरक्षा प्रदान की जाए। उनका कहना है कि यदि प्रशासन ने समय रहते कदम नहीं उठाया तो भविष्य में किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराने की बात कही है। अब देखना यह है कि क्या पीड़ित को न्याय मिल पाता है या फिर यह मामला भी सिर्फ एक कागजी शिकायत बनकर रह जाएगा।

Location : 

Published :