हिंदी
महराजगंज जिले के कोतवाली सदर क्षेत्र के बरवा विद्यापति गांव में एक दबंग द्वारा जेसीबी से गरीब व्यक्ति का मकान ध्वस्त किया गया। विरोध करने पर परिवार पर हमला किया गया, धमकी दी गई और पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पूरा परिवार अब दहशत में है और न्याय की उम्मीद कर रहा है।
परिवार और दबंगों के बीच मारपीट
Maharajganj: जनपद के कोतवाली सदर क्षेत्र के ग्राम बरवा विद्यापति में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दबंग द्वारा जेसीबी मशीन से खुदाई कर एक गरीब व्यक्ति का मकान ध्वस्त कर दिया गया। जब पीड़ित परिवार ने विरोध किया तो दबंगों ने उनके घर पर चढ़ाई कर दी और पूरे परिवार को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने अब कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सोहन पुत्र जमुना निवासी बरवा विद्यापति का पक्का मकान गाटा संख्या 358 पर बना हुआ है। मकान के ठीक बगल में गांव के ही दुर्गेश पटेल पुत्र देवीशरण पटेल की जमीन है। दुर्गेश पटेल ने अपने घर के निर्माण के लिए 4 नवम्बर को जेसीबी मशीन से नींव खुदवाना शुरू किया, जिससे गहरी खुदाई के चलते सोहन का मकान हिल गया और उसका एक हिस्सा गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया।
Gorakhpur News: कार्तिक पूर्णिमा पर सरयू तट पर उमड़ा सैलाब, भक्ति में डूबें श्रद्धालु
महराजगंज: कोतवाली सदर क्षेत्र के ग्राम बरवा विद्यापति में एक दबंग व्यक्ति ने जेसीबी मशीन से एक गरीब का मकान ध्वस्त कर दिया। पीड़ित परिवार ने जब इसका विरोध किया तो दबंगों ने उन्हें धमकी देते हुए घर में घुसकर मारपीट की, जिससे परिवार के सदस्य घायल हो गए। @Uppolice @maharajganjpol… pic.twitter.com/dapEYeEKxw
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 5, 2025
पीड़ित सोहन ने जब इसका विरोध किया तो दुर्गेश पटेल और उसके साथ मौजूद कई अज्ञात व्यक्तियों ने मिलकर सोहन और उसके परिवार के लोगों पर हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए, लेकिन आरोपीगण धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए।
सोहन ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि दुर्गेश पटेल लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है और कह रहा है कि “हम तुम्हारी जमीन पर कब्जा कर लेंगे, जो करना है कर लो।” पीड़ित परिवार इस घटना से डरा हुआ है और किसी भी अप्रिय घटना की आशंका जता रहा है।
तेज रफ्तार का कहर: यमुना एक्सप्रेसवे पर 19 वर्षीय छात्रा की मौत, जानें पुलिस ने क्या एक्शन लिया?
पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से घटना की मौके पर जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तथा मकान की क्षति की भरपाई कराने की मांग की है। गांव के लोगों का कहना है कि आरोपी लंबे समय से दबंगई कर रहा है और प्रशासन की कार्रवाई न होने से उसका हौसला बुलंद है। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में कब तक कार्रवाई करती है।