

फिरोजाबाद पुलिस ने कैश वैन लूट मामले में फरार आरोपी का एनकाउंटर कर दिया है। पुलिस टीम के नेतृत्व में एसपी अनुज चौधरी की मुठभेड़ में आरोपी को मार गिराया, जबकि एक अन्य पुलिस निरीक्षक घायल हो गए। यह एनकाउंटर मक्खनपुर इलाके में हुआ।
एएसपी अनुज चौधरी को लगी गोली
Firozabad: फिरोजाबाद पुलिस ने 30 सितंबर को हुई कैश वैन लूट के मामले में पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए मुख्य आरोपी नरेश को मुठभेड़ में मार गिराया। इस दौरान एएसपी अनुज चौधरी बाल-बाल बच गए, जबकि प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ संजीव दुबे गोली लगने से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, पुलिस की कार्रवाई में नरेश की तलाश 24 घंटे से चल रही थी और उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी थी।
दरअसल, यह लूट का मामला 30 सितंबर को सामने आया था, जब दो करोड़ रुपये से भरी एक कैश वैन को लुटेरों ने बर्बरता से लूटा। लुटेरे वैन के ड्राइवर को बंधक बना कर उसे असलहे से धमकाकर गाड़ी लेकर फरार हो गए थे। इस घटना ने जिलेभर में सनसनी मचा दी थी। पुलिस ने तत्परता से आरोपियों को गिरफ्तार किया और लूट के पैसों समेत कई अहम सबूत बरामद किए थे, लेकिन मुख्य आरोपी नरेश फरार हो गया था।
नरेश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने घेराबंदी तेज कर दी थी और उसे पकड़ने के लिए एसपी अनुज चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की थी। एक दिन बाद, पुलिस ने नरेश की लोकेशन का पता लगाया और उसे गिरफ्तार करने के लिए उसे दबोचने की कोशिश की। हालांकि, नरेश ने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की और इस दौरान मक्खनपुर इलाके में पुलिस और नरेश के बीच मुठभेड़ हुई।
फायरिंग के दौरान, एएसपी अनुज चौधरी के बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी, जबकि प्रभारी निरीक्षक संजीव दुबे गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में नरेश भी घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने कहा कि नरेश एक दुर्दांत अपराधी था और पुलिस की कार्रवाई से जिले में अपराधियों के खिलाफ एक कड़ा संदेश गया है।