Firozabad Encounter: पुलिस मुठभेड़ में लूट का आरोपी ढेर, ASP अनुज चौधरी को लगी गोली

फिरोजाबाद पुलिस ने कैश वैन लूट मामले में फरार आरोपी का एनकाउंटर कर दिया है। पुलिस टीम के नेतृत्व में एसपी अनुज चौधरी की मुठभेड़ में आरोपी को मार गिराया, जबकि एक अन्य पुलिस निरीक्षक घायल हो गए। यह एनकाउंटर मक्खनपुर इलाके में हुआ।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 6 October 2025, 2:14 PM IST
google-preferred

Firozabad: फिरोजाबाद पुलिस ने 30 सितंबर को हुई कैश वैन लूट के मामले में पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए मुख्य आरोपी नरेश को मुठभेड़ में मार गिराया। इस दौरान एएसपी अनुज चौधरी बाल-बाल बच गए, जबकि प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ संजीव दुबे गोली लगने से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, पुलिस की कार्रवाई में नरेश की तलाश 24 घंटे से चल रही थी और उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी थी।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, यह लूट का मामला 30 सितंबर को सामने आया था, जब दो करोड़ रुपये से भरी एक कैश वैन को लुटेरों ने बर्बरता से लूटा। लुटेरे वैन के ड्राइवर को बंधक बना कर उसे असलहे से धमकाकर गाड़ी लेकर फरार हो गए थे। इस घटना ने जिलेभर में सनसनी मचा दी थी। पुलिस ने तत्परता से आरोपियों को गिरफ्तार किया और लूट के पैसों समेत कई अहम सबूत बरामद किए थे, लेकिन मुख्य आरोपी नरेश फरार हो गया था।

DN Exclusive: तंबाकू की चुप्पी तोड़ते आंकड़े, यहां है मिज़ोरम और मणिपुर में महिलाओं की बढ़ती लत का सच

कैसे पुलिस के शिकंजे में फंसा लुटेरा?

नरेश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने घेराबंदी तेज कर दी थी और उसे पकड़ने के लिए एसपी अनुज चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की थी। एक दिन बाद, पुलिस ने नरेश की लोकेशन का पता लगाया और उसे गिरफ्तार करने के लिए उसे दबोचने की कोशिश की। हालांकि, नरेश ने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की और इस दौरान मक्खनपुर इलाके में पुलिस और नरेश के बीच मुठभेड़ हुई।

बुलेटप्रुफ के कारण बचे अनुज चौधरी

फायरिंग के दौरान, एएसपी अनुज चौधरी के बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी, जबकि प्रभारी निरीक्षक संजीव दुबे गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में नरेश भी घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Jaipur Hospital Fire : जयपुर के SMS अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भीषण आग, 6 लोगों की मौत कई लोग घायल; जानें कैसे हुआ हादसा

एसएसपी सौरभ दीक्षित ने कहा कि नरेश एक दुर्दांत अपराधी था और पुलिस की कार्रवाई से जिले में अपराधियों के खिलाफ एक कड़ा संदेश गया है।

Location : 
  • Firozabad

Published : 
  • 6 October 2025, 2:14 PM IST