हिंदी
जयपुर के एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में रविवार देर रात आग लगने से ICU में भर्ती 6 मरीजों की मौत हो गई। हादसे में कई गंभीर घायल हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मौके पर पहुंचे और उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
जयपुर के अस्पताल में भीषण आग
Jaipur: राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में रविवार देर रात भीषण आग लगने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। आग ट्रोमा सेंटर की दूसरी मंजिल पर स्थित आईसीयू वार्ड में लगी, जिसमें 6 मरीजों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 4 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा 5 मरीजों की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।
घटना के समय आईसीयू और सेमी-आईसीयू में कुल 18 मरीज भर्ती थे। आग लगने की जगह यानी मुख्य आईसीयू में 11 मरीज थे जबकि बाकी मरीज पास के सेमी-आईसीयू वार्ड में थे। हादसे के तुरंत बाद दमकल विभाग की करीब एक दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। आग लगने से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और मरीजों को फौरन दूसरी जगहों पर शिफ्ट किया गया।
SMS अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में आग
ट्रोमा सेंटर के प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने इन मौतों की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का संभावित कारण माना जा रहा है। उनके अनुसार, ICU में भर्ती मरीजों की हालत पहले से ही गंभीर थी और कई कोमा में थे। ऐसे में जहरीले धुएं के प्रभाव से उनकी स्थिति और बिगड़ गई। उन्होंने कहा, 'हमने मरीजों को सपोर्ट सिस्टम के साथ नीचे की मंजिल के ICU में शिफ्ट करने की पूरी कोशिश की, लेकिन 6 मरीजों को नहीं बचाया जा सका।'
Jaipur Road Accident: जयपुर में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
आग लगने के कारण कई मरीजों को जहरीली गैसों और धुएं से नुकसान पहुंचा। 4 से 5 मरीजों को जलने की चोटें भी आई हैं और कुछ स्टाफ सदस्य भी धुएं की चपेट में आकर बीमार हुए हैं। शिफ्ट किए गए मरीजों में से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तुरंत SMS अस्पताल पहुंचे और मौके पर राहत कार्यों की निगरानी की। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार की घटना अत्यंत दुखद है और इसके लिए जिम्मेदार तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीएम ने उच्च स्तरीय जांच समिति के गठन के आदेश दिए हैं, जिसके आदेश जल्द जारी होंगे। उनके साथ चिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार, जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, कलेक्टर जितेंद्र सोनी और SMS मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी भी मौके पर पहुंचे।
Jaipur Hit and Run Case: जयपुर में तेज रफ्तार कार ने ली रिटायर्ड आर्मी कैप्टन की जान, चालक फरार
राज्य के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने भी घटनास्थल का दौरा किया और राहत कार्यों में सहयोग किया। उन्होंने बताया कि सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और घायलों का इलाज जारी है।