रईसजादों की जयपुर में नशे और रफ्तार की कॉकटेल, ऑडी से 18 को रौंदा

जयपुर की सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ती लग्जरी Audi ने सड़क किनारे बैठे 18 लोगों को कुचल दिया। भीलवाड़ा निवासी रमेश बैरवा की मौत हो गई जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए। कार ने 100 मीटर तक बेकाबू होकर लोगों और ठेलों को टक्कर मारी।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 10 January 2026, 10:52 AM IST
google-preferred

Jaipur: राजधानी जयपुर में पत्रकार कॉलोनी मुहाना वंदे मातरम रोड स्थित खरबास सर्कल पर शुक्रवार रात नौ बजे यह भयावह हादसा हुआप्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, 100 किमी प्रति घंटे से अधिक रफ्तार में दौड़ रही लग्जरी कार ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद दिया

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार वंदे मातरम रोड से मुहाना की तरफ जा रही थीअचानक कार घुमाव वाले सर्कल में बेकाबू हो गई और सड़क किनारे खड़े लोगों और बैठी कुर्सियों को चपेट में ले लिया

घायलों और मृतकों की जानकारी

इस हादसे में भीलवाड़ा निवासी रमेश बैरवा की मौत हो गईकुल 18 लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें ठेले संचालक, उनके कर्मचारी और ग्राहक शामिल हैंचार घायलों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें एसएमएस अस्पताल रेफर किया गयाअन्य घायलों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dynamite News Hindi (@dynamitenews)

रात की खामोशी में तबाही: गोरखपुर सेल टैक्स कार्यालय में भीषण आग, लाखों की संपत्ति और अहम दस्तावेज जलकर राख

कौन था आरोपी चालक?

पुलिस ने क्षतिग्रस्त ऑडी कार को जब्त कियाजांच में पता चला कि चूरू निवासी दिनेश जाट कार चला रहा थाप्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के मुताबिक, कार सवार शराब या किसी अन्य नशे में था, जिस कारण नियंत्रण खो बैठा

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गईस्थानीय लोगों ने कार को पलटकर उसमें फंसे युवक को बाहर निकालाअगर कार समय पर रुकती नहीं, तो और भी कई लोग इसकी चपेट मेंसकते थेमौके पर उपस्थित लोगों ने घायलों को निजी वाहनों और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया

हाथरस से संभल तक फैला कत्ल का प्लान: प्रेमी और भाई संग मिलकर पति की हत्या, कारण जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

सड़क सुरक्षा को लेकर दी गंभीर चेतावनी

यह हादसा सड़क पर तेज गति और लापरवाही की गंभीर चेतावनी हैपुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और सड़क सुरक्षा उपायों पर भी नजर रखने की बात कही है। 

सरकार ने जताया दुख

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों को हर संभव बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए। उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह ने जयपुरिया अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

Location : 
  • Jaipur

Published : 
  • 10 January 2026, 10:52 AM IST

Advertisement
Advertisement