रात की खामोशी में तबाही: गोरखपुर सेल टैक्स कार्यालय में भीषण आग, लाखों की संपत्ति और अहम दस्तावेज जलकर राख

गोरखपुर के रामगढ़ताल क्षेत्र स्थित सेल टैक्स कार्यालय में देर रात भीषण आग लगने से लाखों रुपये की सरकारी संपत्ति और अहम दस्तावेज जलकर खाक हो गए। आग इतनी विकराल थी कि घंटों की मशक्कत के बाद भी उस पर काबू नहीं पाया जा सका।

Gorakhpur: गोरखपुर शहर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र स्थित वाणिज्य कर (सेल टैक्स) कार्यालय में बीती रात करीब एक बजे अचानक आग लग गई। शांत माहौल में अचानक उठते धुएं और आग की ऊंची लपटों को देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही मिनटों में आग ने कार्यालय की कई मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया।

महत्वपूर्ण दस्तावेज और सामान जलकर खाक

डाइनामाइट न्यूज़ संवददाता के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग तेजी से फैली और कार्यालय में रखे फर्नीचर, कंप्यूटर सिस्टम, फाइलें और कई वर्षों के महत्वपूर्ण कर संबंधी दस्तावेज जलकर नष्ट हो गए। शुरुआती अनुमान में लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि अंदर रखा अधिकांश सामान पूरी तरह राख में बदल गया।

घंटों की मशक्कत के बाद भी नहीं मिली पूरी सफलता

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने तुरंत आग बुझाने का अभियान शुरू किया, लेकिन आग की भयावहता के कारण सुबह करीब 7:30 बजे तक भी उस पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका। लगातार पानी और फोम का इस्तेमाल कर आग को सीमित करने की कोशिश की जा रही है।

एटा में 25 लाख की ऑनरेक्स कोडीन कफ सिरप की खेप बरामद, तंबाकू गोदाम से खुला राज

पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद

रामगढ़ताल थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया। एहतियातन आसपास की सड़कों पर आम लोगों की आवाजाही रोक दी गई। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है।

आग लगने के कारणों पर सस्पेंस

आग शॉर्ट सर्किट, तकनीकी खराबी या किसी अन्य कारण से लगी, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। प्रशासन और दमकल विभाग के अधिकारी आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद विस्तृत जांच कराने की बात कह रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।

दिल दहला देने वाली वारदात: पिता ने डेढ़ साल के बेटे की गला दबाकर हत्या, यमुना में फेंका शव

अग्नि सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

इस घटना ने सरकारी भवनों की अग्नि सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर आग दिन के समय लगती, तो कर्मचारियों और आम जनता की जान को भी खतरा हो सकता था। फिलहाल प्रशासन नुकसान का आकलन कर रहा है और जले हुए दस्तावेजों के विकल्प तलाशने की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में जुटा है। शहरभर में इस घटना को लेकर चर्चा तेज है और लोग जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 10 January 2026, 7:44 AM IST

Advertisement
Advertisement