हिंदी
नारकोटिक्स टीम को तीन अलग-अलग मुखबिरों से सूचना मिली थी कि तंबाकू के गोदाम में भारी मात्रा में कोडीन सिरप छिपाकर रखा गया है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस और नारकोटिक्स विभाग ने संयुक्त रूप से दबिश दी और मौके से अवैध सिरप की बड़ी खेप बरामद कर ली।
Symbolic Photo
Etah: नशे के काले कारोबार ने एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। दर्जनों बच्चों और युवाओं की जान लेने वाला खतरनाक Onerex कोडीन कफ सिरप एटा में भारी मात्रा में पकड़ा गया है। आगरा नारकोटिक्स टीम और एटा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तस्करी के इस बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।
तंबाकू गोदाम से मिली 47 पेटी सिरप
पुलिस ने अलीगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नकटई कला स्थित एक तंबाकू के गोदाम में छापा मारकर Onerex कोडीन कफ सिरप की 47 पेटियां बरामद की हैं। जब्त सिरप की बाजार कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया कि गोदाम में कुल 60 पेटियां रखी गई थीं, जिनमें से 13 पेटियां पहले ही सप्लाई की जा चुकी थीं।
तीन मुखबिरों की सूचना से खुला खेल
नारकोटिक्स टीम को तीन अलग-अलग मुखबिरों से सूचना मिली थी कि तंबाकू के गोदाम में भारी मात्रा में कोडीन सिरप छिपाकर रखा गया है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस और नारकोटिक्स विभाग ने संयुक्त रूप से दबिश दी और मौके से अवैध सिरप की बड़ी खेप बरामद कर ली।
पश्चिम बंगाल तक फैला नेटवर्क
पूछताछ में आरोपी प्रमोद ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसका भाई सनोज ट्रक चालक है, जो बनारस से Onrex कोडीन सिरप लेकर पश्चिम बंगाल गया था। वहीं सनोज का ट्रक पकड़ा गया और उसे जेल भेज दिया गया। इसके बाद आरोपी विकेश उर्फ पप्पू का नाम सामने आया, जिसने ट्रक बुक कर सनोज को पश्चिम बंगाल भेजा था।
जेल से छुड़ाने की साजिश में दी गई 60 पेटी
पुलिस के अनुसार विकेश उर्फ पप्पू ने प्रमोद को बताया था कि उसके भाई सनोज को जेल से छुड़ाने और पैरवी के लिए 60 पेटी Onrex कफ सिरप दी गई थी। इसी खेप को छिपाने के लिए तंबाकू के गोदाम का इस्तेमाल किया गया।
चार आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। नारकोटिक्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी तेज कर दी गई है।