हिंदी
हाथरस के युवक सनी की हत्या उसकी पत्नी नेहा ने अपने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर कराई। पुलिस ने पूरे हत्याकांड का खुलासा कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पति और पत्नी का फाइल फोटो
Hathras: प्यार, धोखा और खून… रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक खौफनाक सच सामने आया है। उत्तर प्रदेश के हाथरस से शुरू हुई एक प्रेम कहानी का अंत संभल की सड़क पर एक लाश के रूप में हुआ। जिस पत्नी पर उम्रभर साथ निभाने की कसमें थीं, वही पति की मौत की साजिश की मास्टरमाइंड निकली। पुलिस जांच में सामने आया कि युवक सनी की हत्या उसकी पत्नी नेहा ने अपने प्रेमी और सगे भाई के साथ मिलकर कराई थी।
सनी हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा
हाथरस के युवक सनी की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को बड़ा खुलासा करते हुए उसकी पत्नी नेहा, प्रेमी रंजीत और भाई अरुण को गिरफ्तार कर लिया। हत्या के बाद तीनों आरोपी सनी की लाश को संभल जिले के जुनावई थाना क्षेत्र के दुबारी खुर्द–पूरन पट्टी मार्ग पर फेंक कर फरार हो गए थे। पुलिस का कहना है कि प्रेम संबंध में सनी बाधा बन रहा था, इसी वजह से उसकी हत्या की गई।
पोस्टमार्टम से खुली हत्या की परत
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि दो जनवरी को जुनावई थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई। बाद में हाथरस के औड़पुरा मोहल्ला निवासी नेहा ने शव की पहचान अपने पति सनी (22) के रूप में की थी।
पत्नी पर क्यों हुआ शक
हत्या के खुलासे के लिए एएसपी अनुकृति शर्मा के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई। विवेचना के दौरान जब साक्ष्य खंगाले गए तो शक की सुई पत्नी नेहा की ओर घूमी। गांव में जाकर गहन जांच की गई, जिसमें कई अहम सुराग हाथ लगे।
चार साल पुराना था प्रेम संबंध
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि करीब चार साल पहले नेहा की मुलाकात संभल के सैमला करनपुर निवासी रंजीत से हुई थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए और नेहा कुछ समय के लिए रंजीत के साथ चली गई थी। बाद में सनी द्वारा मायके वालों को परेशान करने और मारपीट के चलते वह वापस लौट आई।
पहले से रची जा रही थी साजिश
पुलिस के अनुसार नेहा ने पति से छुटकारा पाने के लिए भाई अरुण और प्रेमी रंजीत के साथ मिलकर साजिश रची। 30 दिसंबर को रंजीत को कासगंज बुलाया गया। एक जनवरी को नेहा ने सनी को अपने घर बुलाया और तीन बजे के करीब रंजीत व अरुण को पैसे देकर उसके साथ भेज दिया।
शराब पिलाकर उतारा मौत के घाट
जुनावई क्षेत्र में ले जाकर सनी को शराब पिलाई गई। इसके बाद डंडों और लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा गया और अंत में रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई। शव को सड़क किनारे फेंककर तीनों फरार हो गए। शुक्रवार को पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।