सास से आशिकी, ब्लैकमेलिंग और मर्डर: मां-बेटी ने मिलकर खत्म किया दामाद का खेल, पढ़ें बागपत की सनसनीखेज खबर
बागपत में सास-बेटी ने मिलकर दामाद की हत्या कर दी। सास के साथ दामाद के अवैध संबंध और प्रॉपर्टी विवाद ने इस रिश्ते को खौफनाक मोड़ दे दिया। हत्या को आत्महत्या दिखाकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था, लेकिन पुलिस जांच में सच्चाई सामने आई।