Firozabad: 2 करोड़ की लूट का मास्टरमाइंड नरेश खैर एनकाउंटर में ढेर

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पुलिस ने 2 करोड़ रुपये की सनसनीखेज लूट के मुख्य आरोपी नरेश खैर को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। नरेश रविवार को पुलिस कस्टडी से शौच के बहाने फरार हो गया था। फरारी के कुछ घंटों बाद ही पुलिस से मुठभेड़ में वह मारा गया।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 6 October 2025, 3:07 AM IST
google-preferred

Firozabad: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में 2 करोड़ रुपये की बड़ी लूट का मुख्य आरोपी नरेश खैर पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया है। यह वही नरेश है, जो गुजरात की एक कार से नकद 2 करोड़ रुपये लेकर फरार हुआ था और पुलिस की लंबे समय से पकड़ से बाहर था। पुलिस ने इस लूटकांड में पहले ही छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मुख्य साजिशकर्ता नरेश खैर फरार था, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।

कस्टडी से फरार, फिर मुठभेड़ में ढेर

रविवार (6 अक्टूबर) को पुलिस ने आखिरकार नरेश को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन थाना मक्खनपुर इलाके में हाईवे नंबर-2 पर वह शौच के बहाने पुलिस कस्टडी से भाग निकला। इस चूक के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी के निर्देश पर चार टीमें बनाई गई और जिलेभर में सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया। देर शाम नरेश की बीएमआर होटल के पीछे पुलिस से मुठभेड़ हो गई।

महराजगंज के अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने 4 घंटे तक किया हंगामा

हथियारबंद होकर आया था नरेश

पुलिस के मुताबिक नरेश ने इलाके में पहले से ही एक हथियार छिपाकर रखा हुआ था। मुठभेड़ के दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस जवाबी कार्रवाई में नरेश घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने 40 लाख रुपये नकद, दो पिस्टल, कारतूस और खाली खोखे बरामद किए हैं।

करवा चौथ 2025: पति-पत्नी के रिश्ते में है अनबन? लाल साड़ी पहनकर करें ये 5 काम, वैवाहिक जीवन में बढ़ेगा प्रेम

दर्जनों आपराधिक केस और इनामी बदमाश

जानकारी के अनुसार, नरेश खैर अलीगढ़ का रहने वाला था और उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। पुलिस रिकॉर्ड में वह शातिर अपराधी के तौर पर जाना जाता था। उसकी तलाश में पहले से ही डीआईजी आगरा रेंज द्वारा ₹50,000 का इनाम घोषित किया गया था।

गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि अब तक इस लूटकांड में कुल सात आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस को मुठभेड़ के बाद इस केस में बड़ी सफलता मिली है। अधिकारियों का कहना है कि लूट के बाकी पैसे और गैंग के नेटवर्क को खत्म करने के लिए जांच तेज कर दी गई है। अन्य फरार सहयोगियों पर भी कार्रवाई जारी है।

Location : 
  • Firozabad

Published : 
  • 6 October 2025, 3:07 AM IST