कस्टमर ने रचा इंसानियत का उदाहरण: डिलीवरी बॉय को घर बुलाकर दिया बर्थडे सरप्राइज, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इंसानियत की मिसाल पेश की है। एक कस्टमर ने फूड डिलीवरी बॉय को अपने घर बुलाकर उसके जन्मदिन पर सरप्राइज दिया। वीडियो को देखकर लोग भावुक भी हो रहे हैं और जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 12 January 2026, 7:46 PM IST
google-preferred

New Delhi: फूड डिलीवरी हो या इंस्टेंट ग्रॉसरी सर्विस, आज की तेज़ रफ्तार जिंदगी में डिलीवरी बॉय हमारी जरूरतों का अहम हिस्सा बन चुके हैं। बारिश हो या तेज धूप, त्योहार हो या आधी रात हर हाल में ये लोग हमारी डोरस्टेप तक सामान पहुंचाते हैं। इसके बावजूद समाज में उन्हें वह सम्मान अक्सर नहीं मिलता, जिसके वे हकदार हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इस सोच को बदलने का काम कर रहा है।

कस्टमर ने दिया दिल छू लेने वाला बर्थडे सरप्राइज

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फूड डिलीवरी बॉय किसी घर के अंदर बैठा है और उसके सामने बर्थडे केक रखा हुआ है। हैरानी की बात यह है कि यह घर डिलीवरी बॉय का नहीं, बल्कि उसी कस्टमर का है जहां वह ऑर्डर देने पहुंचा था। वीडियो में दावा किया गया है कि जैसे ही कस्टमर को पता चला कि डिलीवरी बॉय का उस दिन जन्मदिन है, उन्होंने तुरंत उसके लिए एक सरप्राइज प्लान कर लिया।

घर के सदस्य बने जश्न का हिस्सा

वीडियो में दिखता है कि कस्टमर अपने पूरे परिवार के साथ मौजूद है। सभी लोग मुस्कुराते हुए डिलीवरी बॉय को बीच में बैठाते हैं। इसके बाद मोमबत्तियों से सजा केक लाया जाता है और बर्थडे विश किया जाता है। डिलीवरी बॉय पहले तो हैरान रह जाता है, लेकिन फिर भावुक होकर केक काटता है और सभी को खिलाता है। यह नज़ारा देखकर साफ झलकता है कि यह पल उसके लिए कितना खास है।

एडवेंचर पड़ा भारी: दलदल में कूदते ही मगरमच्छ ने किया हमला, वायरल वीडियो ने उड़ाए लोगों के होश

छोटी सी खुशी, बड़ा संदेश

यह वीडियो सिर्फ एक बर्थडे सेलिब्रेशन नहीं, बल्कि समाज को एक बड़ा संदेश देता है कि इंसानियत अभी जिंदा है। अक्सर लोग डिलीवरी बॉय को सिर्फ एक सर्विस प्रोवाइडर समझते हैं, लेकिन यह वीडियो दिखाता है कि थोड़ी सी संवेदनशीलता किसी का दिन ही नहीं, बल्कि जिंदगी भर की याद बन सकती है।

कैसे बना यह वीडियो वायरल

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर mansharam.verma.5891 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लाइक्स व कमेंट्स मिल चुके हैं। यूजर्स इसे न सिर्फ शेयर कर रहे हैं, बल्कि इसे समाज के लिए एक सकारात्मक उदाहरण भी बता रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स के मजेदार रिएक्शन

वीडियो पर लोगों के कमेंट्स भी काफी दिलचस्प हैं। एक यूजर ने लिखा कि क्या बात है, बड़ा ही प्यारा काम किया है। दूसरे ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि मेरा भी बर्थडे है, लेकिन मुझे किसी कस्टमर ने पार्टी नहीं दी। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि आजकल ऐसे लोग कहां मिलते हैं, केक भी खा लिया और कंटेंट भी बना लिया।

कूड़ा बीनने से वायरल स्टार तक: जमशेदपुर के ‘धूम’ की संघर्ष भरी कहानी, अब दुबई से आ रहे ऑफर

डिलीवरी बॉय की मेहनत को मिला सम्मान

डिलीवरी बॉय का काम सिर्फ एक पैकेट पहुंचाना नहीं, बल्कि समय की पाबंदी, ट्रैफिक, मौसम और ग्राहक की उम्मीदों को एक साथ संभालना है। इस वीडियो में कस्टमर ने जिस तरह से डिलीवरी बॉय को सम्मान दिया, वह उन लाखों डिलीवरी कर्मियों के लिए एक सकारात्मक संदेश है, जो रोज़ाना बिना शिकायत काम करते हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 12 January 2026, 7:46 PM IST

Advertisement
Advertisement