हिंदी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स दलदल में कूदकर मगरमच्छ के हमले का शिकार होते-होते बच जाता है। मस्ती और एडवेंचर के नाम पर की गई इस हरकत ने लोगों को डरा दिया। यूजर्स इसे बेवकूफी और मौत को न्योता देने वाला स्टंट बता रहे हैं।
एडवेंचर पड़ा भारी
New Delhi: सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो कभी हंसी का कारण बनते हैं तो कभी डर और हैरानी का ऐसा मिश्रण पेश करते हैं कि देखने वाला सहम जाता है। इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग पहले हंसते हैं और अगले ही पल डर से कांप उठते हैं। यह वीडियो एक ऐसे शख्स का है, जिसने एडवेंचर के नाम पर अपनी जान को सीधा खतरे में डाल दिया।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति दलदल भरे इलाके में नाव पर खड़ा है। आसपास का वातावरण देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह इलाका बेहद खतरनाक है और यहां मगरमच्छ जैसे जानलेवा जीव मौजूद हो सकते हैं। इसके बावजूद शख्स बेफिक्र नजर आता है। वह कैमरे के सामने मस्ती करता है, जैसे किसी टूरिस्ट स्पॉट पर घूम रहा हो।
वीडियो में शख्स खुद को किसी बड़े एडवेंचर का हीरो समझ रहा होता है। नाव के किनारे खड़े होकर वह दलदल की ओर इशारे करता है और बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के अचानक पानी में छलांग लगा देता है। कुछ सेकंड तक वह पानी में तैरता और डूबकी लगाता नजर आता है, जिससे देखने वालों को लगता है कि यह सब किसी स्टंट का हिस्सा है।
कूड़ा बीनने से वायरल स्टार तक: जमशेदपुर के ‘धूम’ की संघर्ष भरी कहानी, अब दुबई से आ रहे ऑफर
शुरुआत में सब कुछ सामान्य लगता है, लेकिन कुछ ही पलों में माहौल पूरी तरह बदल जाता है। दलदल के भीतर पहले से मौजूद एक मगरमच्छ अचानक हरकत में आ जाता है। जैसे ही मगरमच्छ शख्स की ओर बढ़ता है, वीडियो में डर का वो पल कैद हो जाता है, जिसने लाखों लोगों की सांसें रोक दीं।
मगरमच्छ को अपनी ओर आते देख शख्स के चेहरे का रंग उड़ जाता है। जो मस्ती और आत्मविश्वास कुछ सेकंड पहले तक दिख रहा था, वह चीख और घबराहट में बदल जाता है। वह जोर-जोर से चिल्लाने लगता है और जान बचाने के लिए तेजी से तैरने लगता है। उसके हाथ-पैर बेतहाशा चल रहे होते हैं और डर साफ उसकी आवाज में झलकता है।
स्थिति इतनी भयावह हो जाती है कि शख्स बिना पीछे देखे पूरी ताकत के साथ नाव की ओर तैरता है। मगरमच्छ उसके काफी करीब तक आ जाता है, लेकिन किस्मत अच्छी थी कि वह हमला नहीं कर पाया। कुछ ही सेकंड की देरी उसकी जान ले सकती थी।
काफी मशक्कत के बाद शख्स किसी तरह नाव तक पहुंच जाता है और हांफते हुए वापस चढ़ जाता है। नाव पर चढ़ते ही वह राहत की सांस लेता है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह सदमे में है और उसे अहसास हो चुका है कि वह मौत के कितने करीब पहुंच गया था।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इसे फेसबुक पर Pesca San Jose Yorlis Cudriz नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं। कुछ यूजर्स ने इसे जिंदगी की सबसे बड़ी बेवकूफी बताया, तो कई लोगों ने कहा कि यह सीधे-सीधे मौत को न्योता देने जैसा है। एक यूजर ने लिखा, “एडवेंचर और बेवकूफी में फर्क समझना जरूरी है।” वहीं दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, “अगली बार स्टंट करने से पहले मगरमच्छ से परमिशन जरूर ले लेना।”