मेक्सिको में टॉप टिक टॉक इन्फ्लुएंसर की परिवार समेत हत्या, प्लास्टिक में लिपटे मिले कई शव
मेक्सिको के ग्वाडलजारा में मशहूर टिक टॉक इन्फ्लुएंसर एस्मेराल्डा फेरर गरिबाय, उनके पति और दो बच्चों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चारों शव प्लास्टिक में लिपटे मिले। पुलिस जांच में हत्या स्थल ऑटो रिपेयर शॉप बताया गया है।