शौचालय समझ लिया क्या? Delhi Metro के ट्रैक पर पेशाब करते दिखा युवक, जानें फिर क्या हुआ
दिल्ली मेट्रो में एक युवक द्वारा ट्रैक पर पेशाब करने का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर गुस्सा फूट पड़ा है। घटना हाई-सेक्योरिटी जोन में हुई, जहां हर कदम पर कड़ी निगरानी रहती है। युवक के “ज्यादा पी ली थी” वाले जवाब ने लोगों को और नाराज कर दिया।