हिंदी
गोरखपुर के गोला में वी-ट्रेंड्स शोरूम से जुड़ा 699 रुपये की शर्ट चोरी का मामला वीडियो वायरल होने के बाद अब दोनों पक्षों पर एफआईआर के साथ और उलझ गया है।
Symbolic Photo
Gorakhpur News: गोरखपुर के गोला उपनगर में 699 रुपये की एक शर्ट अब सिर्फ चोरी का मामला नहीं रह गया है। बल्कि कानून, इंसानियत और ताकत के इस्तेमाल पर बड़ी बहस की वजह बन गया है। चौराहे पर स्थित वी-ट्रेंड्स शोरूम से जुड़ा यह मामला उस वक्त तूल पकड़ गया, जब युवक को दौड़ाकर बेरहमी से पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया, लेकिन अब इस प्रकरण ने एक नया और पेचीदा मोड़ ले लिया है।
वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में शोरूम से जुड़े कुछ लोग युवक को पकड़कर मारते दिखाई दिए। जिसे देखकर आम लोग भी सन्न रह गए। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने पहले वी-ट्रेंड्स शोरूम के मैनेजर और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मामला यहीं खत्म होता दिख रहा था, लेकिन दो दिन बाद घटना ने नई दिशा पकड़ ली।
मैनेजर की तहरीर से बदला रुख
वी-ट्रेंड्स शोरूम के मैनेजर हिमांशु पांडे ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर युवक प्रिंस साहनी और उसके कथित साथियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मैनेजर का दावा है कि 24 जनवरी की शाम करीब 5:00 बजे प्रिंस साहनी ग्राहक बनकर शोरूम में आया और मौका देखकर 699 रुपये कीमत की शर्ट चोरी कर ली। जब कर्मचारियों ने उसे रोका तो उसने धक्का दिया और भागने की कोशिश की। लेकिन कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया।
धमकी और हंगामे का आरोप
मैनेजर हिमांशु पांडे का आरोप है कि कुछ देर बाद रोहित निषाद और राहुल निषाद करीब 20 अज्ञात लोगों के साथ शोरूम में घुस आए। सभी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। मैनेजर-कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान शोरूम में अफरा-तफरी मच गई और स्टाफ के बीच भय का माहौल बन गया।
अब युवक पर भी दर्ज हुआ केस
मैनेजर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवक और उसके साथियों के खिलाफ अलग से एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 303(2), 191(2), 352 और 351(3) के तहत 3 नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।
पुलिस की सफाई
थाना प्रभारी राकेश रौशन सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं। वायरल वीडियो, बयान और अन्य साक्ष्यों की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
बढ़ती सामाजिक बहस
699 रुपये की शर्ट को लेकर हुई इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि चोरी के शक में किसी को पीटना कहां तक जायज है और कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसे है। अब सबकी नजर पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई पर टिकी हुई है।