हिंदी
दादा और पोते की चप्पल बनाम पत्थर वाली ‘प्यारी जंग’ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। गुस्से से ज्यादा प्यार दिखाता यह मजेदार क्लिप लोगों का दिल जीत रही है और लाखों बार देखी जा चुकी है।
दादा-पोते की जंग (Img Source: X/छपरा जिला)
New Delhi: दादा और पोते का रिश्ता हमेशा से खास माना जाता है। जहां पिता अनुशासन के नाम पर सख्ती दिखा सकता है, वहीं दादा बनते ही वही इंसान अपने पोते की हर शरारत पर मुस्कुरा देता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हंसने के साथ-साथ भावुक भी कर दिया है। इस वीडियो में दादा और पोते के बीच एक मजेदार “जंग” देखने को मिलती है, जिसमें गुस्सा कम और प्यार कहीं ज्यादा नजर आता है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दादा और पोता आमने-सामने खड़े हैं। किसी छोटी-सी बात पर दादा गुस्से में अपने हाथ में चप्पल उठा लेते हैं और पोते को डराने की कोशिश करते हैं। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब पोता डरने की बजाय जमीन से एक पत्थर उठा लेता है और दादा की तरफ देखने लगता है। यह दृश्य जितना मजेदार है, उतना ही भावुक भी।
हालांकि यह ‘लड़ाई’ ज्यादा देर तक नहीं चलती। जैसे ही दादा ऊंची आवाज में पोते को डांटते हैं और पत्थर फेंकने के लिए कहते हैं, पोता तुरंत उनकी बात मान लेता है और गुस्से में पत्थर को वहीं जमीन पर फेंक देता है। इस छोटे से पल में दादा का अनुभव और पोते की मासूम शरारत एक साथ नजर आती है। यही वजह है कि यह वीडियो लोगों के दिल को छू गया है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @ChapraZila नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ मजाकिया कैप्शन लिखा गया है, “जिंदगी का पहला दोस्त और आखिरी दोस्त के बीच युद्ध।” महज 22 सेकंड का यह वीडियो अब तक 1.25 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं और सैकड़ों यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
जिदंगी के पहला दोस्त और आखिरी दोस्त के बीच युद्ध 😂 pic.twitter.com/3bTMtsrkuV
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) January 22, 2026
वीडियो देखने के बाद लोगों के कमेंट्स भी काफी दिलचस्प हैं। किसी यूजर ने लिखा, “इस युद्ध में पिता और बेटा दोनों कुछ नहीं कर सकते।” वहीं एक अन्य ने कहा, “जिंदगी का यह सबसे प्यारा युद्ध है।” एक यूजर ने भावुक होते हुए लिखा, “ये ऐसा युद्ध है जिसे चाहकर भी कोई नहीं कर सकता।” वहीं कुछ लोगों ने इसे मजाक में “युद्ध नहीं, महासंग्राम” तक बता दिया।
आज की तेज रफ्तार जिंदगी में रिश्तों के ऐसे सहज और मासूम पल कम ही देखने को मिलते हैं। यह वीडियो याद दिलाता है कि दादा-पोते का रिश्ता सिर्फ उम्र का नहीं, बल्कि दोस्ती, भरोसे और बिना शर्त प्यार का होता है। यही वजह है कि यह वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है और तेजी से वायरल हो रहा है।