Amethi: सोशल मीडिया पर बीजेपी विधायक को धमकी देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज

सोशल मीडिया में बीजेपी विधायक को धमकी देने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 18 January 2026, 12:52 AM IST
google-preferred

Amethi: सोशल मीडिया में बीजेपी विधायक को धमकी देने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के अनुसार  शनिवार को पुलिस ने जगदीशपुर निवासी दिनेश पासी पुत्र राम नाथ पासी की तहरीर पर मामला दर्ज किया। विगत कई दिनों से विधायक को धमकी देने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा था। जिसमें आरोपी विधायक पर अभद्र टिप्पणी कर रहा था।

बीजेपी विधायक को अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी

विधायक पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपियों की पहचान हुसैन और राजू सुत अशफाक निवासी मोहम्मद पुर थाना कोतवाली जगदीशपुर के रूप में हुई है। हाईप्रोफाइल मामला होने के चलते पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद बिना देरी किए कार्यवाही शुरु कर दी।

ये था मामला

शुक्रवार से जगदीशपुर के बीजेपी विधायक सुरेश पासी को एक युवक द्वारा अपशब्द कहने और धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो 53 सेकंड का है। वायरल वीडीओ में युवक ने अपना नाम आलम हुसैन बताया था । वायरल वीडीओ में युवक आलम हुसैन विधायक सुरेश पासी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर रहा है। वह विधायक को कहीं भी और कभी भी मिलने की धमकी भी दे रहा है।

Road Accident in Amethi: कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान बुझा एक घर का चिराग, ग्रामीणों में आक्रोश

यह वीडियो विधायक सुरेश पासी के कुछ दिनों पहले दिए गए एक बयान के बाद सामने आई है। हाल के दिनों में विधायक ने कथित तौर पर कहा था कि वे मुसलमानों के घरों में नहीं जाते, न उनके सुख-दुख में शामिल होते हैं, और उन्हें मुस्लिमों के वोटों की आवश्यकता नहीं है। यह बयान काफी सुर्खियों में रहा था।

पुलिस का बयान

पूरे मामले पर जगदीशपुर थाना प्रभारी धीरेंद्र यादव ने बताया कि मामले में दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की विधिक कार्यवाही व जांच की जा रही है।

क्या अमेठी में अफसर पर गिरेगी गाज? SDM को हटाने की मांग, सभापति ने DM को लिखा पत्र

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूरे मामले में विधिक कार्यवाही और जांच में जुटी है।

Location : 
  • Amethi

Published : 
  • 18 January 2026, 12:52 AM IST

Advertisement
Advertisement