हिंदी
यूपी के अमेठी से शनिवार शाम को एक दर्दनाक और दुखद घटना सामने आयी है। गांव में कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान भयानक सड़क हादसा हो गया जिसमें एक परिवार का चिराग उजड़ गया। हादसे के बाद से परिजनों में मातम पसर गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
अमेठी में दर्दनाक हादसा
Amethi: जिले के भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आयी है। शनिवार शाम को अढ़नपुर गांव में कंबल वितरण और भोज कार्यक्रम के दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने 15 वर्षीय किशोर को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
मृतक की पहचान गुलशन (15) पुत्र रामनाथ रैदास के रूप में हुई है। जो परिवार में इकलौता है। हादसा भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के अढ़नपुर गांव में हुआ।
तेंदुए के हमले में मारी गई नाबालिग के परिजनों से मिले DFO, मुआवजा और सुरक्षा का दिया भरोसा
जानकारी के अनुसार अढ़नपुर गांव में शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सड़क के किनारे स्थित मैदान में कम्बल वितरण के साथ भोज का आयोजन चल रहा था। कार्यक्रम के दौरान शाम करीब साढ़े पांच बजे पिकअप गाड़ी की चपेट में आने से गांव के ही रामनाथ रैदास का 15 वर्षीय इकलौते बेटे गुलशन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने रोड जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया जिससे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। सूचना पर सीओ मुसाफिर खाना और कई थाने की पुलिस पहुंचकर कर परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है।
घटना की जानकारी होते ही गांव के लोग आक्रोशित हो गए। आक्रोशित परिजनों ने कादूनाला थौरी मार्ग पर अढ़नपुर बाजार के पास सड़क जाम कर दिया।नाराज ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल सिंह थानाध्यक्ष तनुज कुमार पाल आसपास के कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वही मौके पर सीओ अतुल सिंह सहित भारी पुलिस बल गांव में मौजूद है।
क्या अमेठी में अफसर पर गिरेगी गाज? SDM को हटाने की मांग, सभापति ने DM को लिखा पत्र
पूरे मामले में थानाध्यक्ष भाले सुल्तान शहीद स्मारक तनुज पाल ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। शांति व्यवस्था कायम है। वाहन को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया गया है।मामले में अन्य विधिक कार्यवाही जारी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा भेजा जा रहा है।