ये गलतियां महागठबंधन पर पड़ी भारी: एनडीए ने मारी फिर बाजी, तेजस्वी की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका
चुनाव के शुरुआती रुझानों ने साफ कर दिया है कि एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश मिला है, जबकि महागठबंधन गंभीर रणनीतिक गलतियों के कारण पिछड़ गया। कांग्रेस के ‘वोट चोरी’ मुद्दे से लेकर अव्यावहारिक वादों और नकारात्मक प्रचार तक, कई फैसलों ने विपक्ष की संभावनाओं को कमजोर किया।