राहुल गांधी के आरोप पर चुनाव आयोग ने मांगा हलफनामा, कहा- कल 3 बजे तक शपथ पत्र दें, नहीं तो…
राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग (ECI) ने गंभीर रुख अपनाया है। कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने कांग्रेस सांसद को एक पत्र लिखकर आरोपों से जुड़े ठोस प्रमाण और शपथ पत्र (Declaration/Oath) मांगा है। आयोग ने कहा कि अगर राहुल गांधी के पास सबूत हैं तो वे उन्हें शपथ पत्र पर पेश करें, अन्यथा अपने बयान वापस लें और जनता को गुमराह न करें। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने साथ ही राहुल गांधी और कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को शुक्रवार को दोपहर 1 से 3 बजे के बीच बैठक के लिए बुलाया है, जिससे वह अपनी बात को प्रमाण सहित आयोग के समक्ष रख सकें।