हिंदी
बिहार चुनाव के रुझानों में एनडीए भारी बढ़त बनाते हुए बहुमत के आंकड़े के काफी आगे निकल चुका है। महिलाओं के रिकॉर्ड मतदान और नीतीश सरकार की योजनाओं ने चुनावी माहौल को मोड़ दिया है। यदि रुझान नतीजों में बदलते हैं, तो एनडीए नया इतिहास रचेगा।
नीतीश कुमार की योजनाओं ने दिखाया असर
Patna: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रुझानों में एनडीए बहुमत के आंकड़े से काफी आगे निकल गया है। रुझानों के मुताबिक एनडीए 200 सीटों से ऊपर पहुंच गया है, जबकि महागठबंधन 35 सीटों पर सिमटता दिख रहा है। अन्य पार्टियों के खाते में 4 सीटें जाती दिख रही हैं।
चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार दोनों चरणों में बिहार में कुल मतदान 66.91% रहा। दिलचस्प बात यह है कि पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने इस बार भारी संख्या में मतदान किया है। महिलाओं का मतदान प्रतिशत 71.6% दर्ज किया गया, जबकि पुरुषों का केवल 62.8% रहा। यानी महिलाओं ने पुरुषों से करीब 10 फीसदी ज्यादा मतदान किया।
बिहार चुनाव परिणाम पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, SIR को लेकर बड़ा ऐलान, जानिये क्या कहा
एनडीए को मिले भारी समर्थन के सबसे बड़े कारणों में से एक महिलाओं का रिकॉर्ड मतदान माना जा रहा है। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं ने अभूतपूर्व संख्या में वोट डाला। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, बिहार की राजनीति में यह पहली बार हुआ है कि महिलाओं ने इतनी निर्णायक भूमिका निभाई हो।
चुनाव से ठीक पहले नीतीश सरकार द्वारा शुरू की गई जीविका दीदी योजना को इस बार का सबसे बड़ा राजनीतिक मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है। इस योजना के तहत 1.30 करोड़ महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गई। 26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत की। 3 अक्टूबर को 25 लाख नई महिलाओं को 10-10 हजार रुपये दिए गए
नीतीश कुमार द्वारा लागू की गई शराबबंदी ने महिलाओं के बीच उनकी लोकप्रियता को और मजबूत किया। बिहार के ग्रामीण इलाकों में शराबबंदी को महिलाओं ने सबसे ज्यादा समर्थन दिया। महिलाओं का कहना है कि इस फैसले से परिवारों में झगड़े, घरेलू हिंसा और आर्थिक नुकसान में कमी आई है।
Explainer: बहुमत के साथ NDA की बिहार में पकड़ मजबूत, जन सुराज हुई आंखों से ओझल
साल 2006 में शुरू की गई मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना भी बहुत बड़ा कारक मानी जा रही है। इस योजना ने ग्रामीण लड़कियों को स्कूल तक पहुंचने का साधन दिया और लाखों बेटियों की पढ़ाई बचाई। साइकिल और स्कूल ड्रेस दिए जाने से शिक्षा दर बढ़ी और आज वही लड़कियां, जो तब स्कूल गईं, अब पहली बार मतदान कर रही हैं और अपनी पसंद का नेतृत्व चुन रही हैं।