Bihar: नीतीश कुमार चुने गए विधायक दल के नेता, 10वीं बार बनेंगे CM; शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे ये दिग्गज

बिहार चुनावों में एनडीए की जीत के बाद नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया। वे 20 नवंबर को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह गांधी मैदान में आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 19 November 2025, 12:03 PM IST
google-preferred

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की शानदार जीत के बाद, जेडीयू नेता नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया हैअब वे 20 नवंबर को बिहार के मुख्यमंत्री पद की 10वीं बार शपथ लेंगेशपथ ग्रहण समारोह गांधी मैदान, पटना में आयोजित होगा। वहीं सम्राट चौधरी को बिहार विधानंडल का नेता चुना गया है। जबकि विजय कुमार सिन्हा विधानमंडल के उपनेता चुने गए हैं।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित NDA राज्यों के CM और डिप्टी CM उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा, पद्मभूषण और पद्मश्री से सम्मानित गणमान्य व्यक्ति, वैज्ञानिक, साहित्यकार और अन्य प्रतिष्ठित लोग भी समारोह में मौजूद रहेंगे

शपथ ग्रहण से पहले, 3.30 बजे विधानसभा के सेंट्रल हॉल में NDA की बैठक आयोजित की जाएगीचर्चा है कि इस बैठक में जेडीयू कोटे से 13 मंत्री बनाए जाने की संभावना हैनीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए सरकार की वापसी राज्य की राजनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगीशपथ ग्रहण के बाद नए मंत्रिमंडल के गठन और विकास योजनाओं की दिशा पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा

छत्तीसगढ़-आंध्र सीमा पर नक्सली हिड़मा ढेर: CM विष्णु देव साय बोले- बस्तर में स्थायी शांति की शुरुआत…

समारोह की तैयारियों पर बोले बीजेपी सांसद

वहीं बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार (18 नवंबर) को पत्रकारों से बातचीत में समारोह की तैयारियों की जानकारी दीउन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह की पूरी तैयारी की जा रही है और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे

रविशंकर प्रसाद ने बताया कि समारोह में एनडीए के सांसद और पदाधिकारी उपस्थित रहेंगेइसके अलावा, लाखों की संख्या में आम लोग भी इसमें शामिल होंगेउन्होंने विपक्षी दलों को आमंत्रित करने के सवाल पर कहा कि सभी विपक्षी दलों को आमंत्रित किया जाएगा, और यह उनके विवेक पर निर्भर करेगा कि वे इसमें शामिल होंगे या नहीं

The MTA Speaks: लाल किला धमाके को शू बॉम्बर सिद्धांत पर किसने और कैसे किया डिजाइन? बड़ा खुलासा, पढ़ें पूरा विश्लेषण

पीएम मोदी भी रहेंगे उपस्थित

बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि सरकार का उद्देश्य राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जाना हैशपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैंउन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और कई राज्यों के मुख्यमंत्री इस खास मौके पर उपस्थित रहेंगे, जिससे बिहार के लिए यह अवसर और भी महत्वपूर्ण बन गया हैबिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी कहा कि समारोह को भव्य बनाने के लिए पूरी योजना तैयार की गई हैउन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी भी समारोह में शामिल होंगे

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 19 November 2025, 12:03 PM IST