Bihar Poll: कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने पीएम मोदी पर हमला, जानें किससे की तुलना

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कड़ा पलटवार किया है। अल्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना पाकिस्तानी सेना के पूर्व कमांडर-इन-चीफ अयूब खान के साथ की। राशिद अल्वी ने कहा पीएम मोदी ने मन की बात अयूब खान से सीखी है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 9 November 2025, 7:49 PM IST
google-preferred

Patna: बिहार के चुनाव के बीच दूसरे चरण की वोटिंग से पहले राजनैतिक पार्टियो के एक दूसरे पर जुबानी हमले तेज होते जा रहे हैं। बीजेपी के राहुल गांधी की पंचमढ़ी जंगल सफारी पर सवाल उठाने और गिरिराज सिंह के बुर्के वाले बयान के बाद कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कड़ा पलटवार किया है। अल्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना पाकिस्तानी सेना के पूर्व कमांडर-इन-चीफ अयूब खान के साथ की। राशिद अल्वी ने कहा पीएम मोदी ने मन की बात अयूब खान से सीखी है।

पुलवामा हमले पर बीजेपी को घेरा

राहुल गांधी की जंगल सफारी पर बीजेपी के सवालों का जवाब देते हुए अल्वी ने कहा, "जहां तक जंगल सफारी का ताल्लुक है इलेक्शन का आज आखिरी दिन है क्या भारतीय जनता पार्टी भूल गई है। 14 फरवरी 2019 को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉर्बेट पार्क के अंदर जो सेलिब्रेट कर रहे थे और बोट में बैठकर मजे कर रहे थे, जबकि पुलवामा के अंदर हमारे सीआरपीएफ की 40 जवान शहीद हो गए थे। क्या बीजेपी भूल गई है इस बात को कि उन्हीं के गवर्नर सतपाल मलिक ने कहा था कि प्रधानमंत्री और अजीत डोभाल ने कहा था सतपाल मलिक खामोश रहो और पाकिस्तान पर इल्जाम लगा दिया था।"

बिहार में बुरे फंसे BJP विधायक, युवक ने डेढ़ मिनट में खोल दी सिस्टम की पोल! VIDEO में देखें पूरा मामला

उन्होंने आगे कहा, "आज तक इन्वेस्टिगेट नहीं किया गया. पता नहीं चला कौन जिम्मेदार था। क्या है बीजेपी का पास इस बात का जवाब? 14 फरवरी को तो वह एंजॉय कर रहे थे यह तो जंगल सफारी का मामला है वह कॉर्बेट के अंदर पूरी फिल्म बना रहे थे उधर सीआरपीएफ के लोग अपने जान दे रहे थे। बीजेपी को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।"

बिहार चुनाव के बीच डिप्टी CM सम्राट चौधरी को हटाने की क्यों उठी मांग? सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल, जानिये पूरा मामला

गिराज के बुर्का उठाने वाले बयान पर कहा, "उन्हें एहसास नहीं है कि हमारे गांव के अंदर हिंदू बहनें भी इतना बड़ा घूंघट निकालकर पर्दा करती हैं, लेकिन जब वह आधार कार्ड बनवाने जाती है तो उन्हें भी घुंघट उठना पड़ता है। वह किसी के सामने घूंघट नहीं उठाती। तुम समझते हो यह पाकिस्तान है और शरीयत का हुक्म है तो तुम्हारी सरकार है जो चाहे वह करो लेकिन मैं गिरिराज और बीजेपी के नेताओं से कहूंगा अमेरिकी डेमोक्रेसी से सबक हासिल करो। वह कॉम्पिटेंट लोगों को चुनते हैं हिंदू मुसलमान नहीं करते।"

Location : 
  • Bihar

Published : 
  • 9 November 2025, 7:49 PM IST