

एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी एक्स (पूर्व ट्विटर) ने प्रीमियम यूजर्स के लिए हैंडल मार्केटप्लेस लॉन्च किया है। अब प्रीमियम प्लस और बिजनेस सब्सक्राइबर्स इनएक्टिव यूजरनेम खरीद सकते हैं। रेयर हैंडल खरीदने के लिए 2 से 8 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
एक्स का नया कमाई मॉडल
New Delhi: अमेरिकी अरबपति एलन मस्क के मालिकाना हक वाली कंपनी एक्स (पूर्व में ट्विटर) ने अपने प्लेटफॉर्म से पैसे कमाने का नया तरीका खोज लिया है। कंपनी अब इनएक्टिव यूजरनेम को बेचकर सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू बढ़ाने की तैयारी में है। इस कदम के तहत हैंडल मार्केटप्लेस लॉन्च किया गया है, जहां प्रीमियम यूजर्स अब इनएक्टिव हैंडल खरीद सकेंगे।
इस सुविधा का लाभ केवल प्रीमियम प्लस और प्रीमियम बिजनेस सब्सक्राइबर्स को मिलेगा। यानी फ्री यूजर्स फिलहाल इस मार्केटप्लेस का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
एक्स ने इनएक्टिव यूजरनेम को दो कैटेगरी में बांटा है:
एक्स ने लॉन्च किया यूजरनेम मार्केटप्लेस
नए यूजरनेम को खरीदने के बाद आपका पुराना यूजरनेम फ्री हो जाएगा, और आप नए यूजरनेम का उपयोग कर पाएंगे। हालांकि, यह फीचर एक ऑनगोइंग पेड सर्विस की तरह काम करता है।
Tech News: माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 का सपोर्ट 14 अक्टूबर से बंद, अफवाहों से घबराएं नहीं; जानिए सच
यदि आप प्रीमियम प्लान छोड़ देते हैं और फ्री यूजर बन जाते हैं, तो आपका यूजरनेम एक्स वापस कर देगा और आपका पुराना यूजरनेम रिस्टोर कर दिया जाएगा। इसका मतलब है कि नया यूजरनेम हमेशा के लिए आपका नहीं रहेगा, बल्कि प्रीमियम सदस्यता तक ही रहेगा।
एक्स ने इस फीचर के माध्यम से दो प्रमुख उद्देश्य तय किए हैं:
Tech News: WhatsApp पर ChatGPT की सुविधा बंद, मेटा ने यूजर्स को किया अपडेट; जानें क्या है वजह?
विशेषज्ञों के अनुसार, यह कदम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजरनेम की मूल्यवानता को वास्तविक रूप में बदलने और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के प्रति यूजर्स की रुचि बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।