Supercomputer: ब्रिटेन में लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे ताकतवर सुपरकंप्यूटर, जानिए इसके फायदे

ब्रिटेन के ब्रिस्टल विश्वविद्यालय में विकसित ‘इसांबार्ड-एआई’ सुपरकंप्यूटर पूरी तरह से चालू हो गया है। यह सुपरकंप्यूटर इतनी तेज है कि जो कार्य दुनिया की पूरी आबादी को 80 साल में पूरा करना पड़े, उसे यह मात्र एक सेकंड में निपटा सकता है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 19 July 2025, 12:18 PM IST
google-preferred

New Delhi: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और सुपरकंप्यूटिंग की दुनिया में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए, ब्रिटेन ने आधिकारिक तौर पर अपना अब तक का सबसे शक्तिशाली सुपरकंप्यूटर, 'इसम्बार्ड-एआई' लॉन्च कर दिया है। इस सुपरकंप्यूटर को ब्रिस्टल विश्वविद्यालय ने हेवलेट-पैकार्ड और एनवीडिया के सहयोग से विकसित किया है। हाल ही में इसे दुनिया के शीर्ष 500 सुपरकंप्यूटरों की सूची में 11वें स्थान पर रखा गया है।

एक सेकंड में 80 साल का काम

ब्रिस्टल विश्वविद्यालय ने दावा किया है कि यह सुपरकंप्यूटर इतना शक्तिशाली है कि यह वह काम कर सकता है जो पूरी दुनिया की आबादी मिलकर 80 साल में कर पाएगी, वह भी सिर्फ़ एक सेकंड में। इसे मानव मस्तिष्क की सोचने की गति से भी तेज़ माना जाता है।

एआई अनुसंधान और सार्वजनिक परियोजनाओं में उपयोग

सरकार इस सुपरकंप्यूटर का उपयोग कई सार्वजनिक एआई परियोजनाओं में करेगी। इसका उपयोग एनएचएस प्रतीक्षा सूची को कम करने, जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए उपकरण बनाने और टीका विकास जैसे क्षेत्रों में किया जाएगा।

एआई अनुसंधान संसाधन नेटवर्क का शुभारंभ

ब्रिटेन सरकार 'इसाम्बार्ड-एआई' और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के 'डॉन' सुपरकंप्यूटर को मिलाकर एक एआई अनुसंधान संसाधन नेटवर्क बना रही है। हालाँकि ये दोनों कंप्यूटर आपस में जुड़े नहीं होंगे, फिर भी यह संसाधन सार्वजनिक उपयोग के लिए उपलब्ध होगा। सरकार अगले पाँच वर्षों में इस नेटवर्क को 20 गुना बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है।

Supercomputer launched in Britain (Source-Google)

ब्रिटेन में लॉन्च हुआ सुपर कंप्यूटर (सोर्स-गूगल)

5,400 से ज़्यादा सुपरचिप्स का इस्तेमाल

'इसाम्बार्ड-एआई' में 5,400 से ज़्यादा एनवीडिया GH200 ग्रेस हॉपर सुपरचिप्स का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे अल्ट्रा-फास्ट प्रोसेसिंग क्षमता प्रदान करते हैं। वहीं, 'डॉन' सुपरकंप्यूटर में 1,000 से ज़्यादा इंटेल चिप्स और डेल की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

डिजिटल कौशल पर सरकार का ज़ोर

ब्रिटेन सरकार आने वाले समय में 10 लाख छात्रों को एआई प्रशिक्षण देने और 75 लाख नागरिकों को डिजिटल कौशल सिखाने की महत्वाकांक्षी योजना पर काम कर रही है। प्रौद्योगिकी सचिव पीटर काइल ने कहा, "एआई बीमारियों के इलाज में चमत्कार कर सकता है और यह हमारी कामकाजी दुनिया को पूरी तरह से बदल देगा।"

एआई में वैश्विक अग्रणी बनने की ओर कदम

ब्रिटिश सरकार का कहना है कि यह तो बस शुरुआत है। 'इसम्बार्ड-एआई' जैसे सुपर कंप्यूटरों की मदद से, देश एआई के क्षेत्र में वैश्विक अग्रणी बनने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। आने वाले वर्षों में, इसके इस्तेमाल से चिकित्सा, जलवायु परिवर्तन और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में बड़े बदलाव संभव हैं।

Location :