लियोनल मेसी से मिलकर चहक उठे शाहरुख खान, बेटे अबराम खान के चेहरे पर दिखी गजब की चमक- VIDEO

फुटबॉल लीजेंड लियोनेल मेस्सी ने कोलकाता में अपनी 70 फुट ऊंची मूर्ति का वर्चुअल अनावरण किया और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान से मुलाकात की। शाहरुख के बेटे अबराम भी मेस्सी से मिलने पहुंचे और उत्साह से झूम उठे। यह पल फैंस के लिए यादगार साबित हुआ।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 13 December 2025, 11:36 AM IST
google-preferred

Kolkata: फुटबॉल के सुपरस्टार लियोनेल मेसी ने अपने GOAT टूर इंडिया 2025 की शुरुआत कोलकाता से की। साल्ट लेक स्टेडियम से वर्चुअली अपनी 70 फुट ऊंची मूर्ति का अनावरण करते हुए, मेसी ने फैंस को एक यादगार पल दिया। इस मूर्ति का अनावरण शहर के लेक टाउन में श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब में किया गया, और यह मेसी के भारत दौरे का पहला बड़ा कार्यक्रम था। पश्चिम बंगाल के मंत्री और श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब के प्रेसिडेंट सुजीत बोस ने कहा कि मेस्सी और उनकी टीम इस विशाल मूर्ति को देखकर बेहद खुश हैं।

शाहरुख खान और मेस्सी की मुलाकात

मेसी के दौरे का एक और खास पल तब आया जब उन्होंने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान से मुलाकात की। इस मुलाकात में शाहरुख के छोटे बेटे अबराम खान भी मौजूद थे। अबराम मेसी से मिलकर बेहद उत्साहित नजर आए और उनके चेहरे पर खुशी देखकर सभी को आनंद हुआ। शाहरुख खान ने भी मेसी का गर्मजोशी से स्वागत किया और दोनों एक-दूसरे से मिलकर बेहद प्रसन्न दिखाई दिए। इस पल को फैंस ने सोशल मीडिया पर बहुत उत्साह के साथ साझा किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dynamite News (@dynamitenews)

फैंस के लिए यादगार स्टेज

शाहरुख और मेसी को एक ही स्टेज पर देखना फैंस के लिए एक बड़ा पल था। यह मुलाकात न केवल मनोरंजन जगत और खेल जगत के बीच की कड़ी को दिखाती है, बल्कि यह भारतीय फैंस के लिए भी एक अविस्मरणीय क्षण था। इस इवेंट में शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी भी अपनी बेटी के साथ उपस्थित थीं, जिससे यह कार्यक्रम और भी खास बन गया।

यह भी पढ़ें- गिल-सूर्या का फॉर्म बन रहा गौतम के लिए 'गंभीर' विषय, जबरिया प्रयोग से बिगड़ रहा टीम इंडिया का गेम!

अबराम और आर्यन भी मेस्सी के बड़े फैन

मुलाकात के दौरान यह साफ हो गया कि शाहरुख खान के दोनों बेटे अबराम और आर्यन मेसी के बहुत बड़े फैन हैं। अबराम की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उन्होंने अपने पसंदीदा फुटबॉलर से सीधा सामना किया। यह मुलाकात बच्चों के लिए यादगार अनुभव बन गई और मेसी की लोकप्रियता को और बढ़ा दिया।

यह भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी के साथ ICC ने की नाइंसाफी? 171 रन बनाने पर भी क्यों नहीं हुआ रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज

मूर्ति और शहर के लिए गर्व का पल

मेसी के लिए यह सिर्फ एक दौरा नहीं था, बल्कि भारतीय फुटबॉल फैंस और कोलकाता शहर के लिए गर्व का पल था। 70 फुट ऊंची इस मूर्ति ने मेसी की महानता और उनके योगदान को दर्शाया। शहर के लोग और क्लब के अधिकारी इस मूर्ति को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं। फैंस के लिए यह इवेंट यादगार साबित हुआ और मेसी ने अपने दौरे की शानदार शुरुआत की।

Location : 
  • Kolkata

Published : 
  • 13 December 2025, 11:36 AM IST