गरीबों के स्टार नहीं हैं मेसी! फुटबॉलर से हाथ मिलाने के लिए करोड़पति होना जरूरी, जानें क्यों
लियोनेल मेसी के भारत दौरे के दौरान दिल्ली में होने वाले खास ‘मीट एंड ग्रीट’ इवेंट ने बहस छेड़ दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फुटबॉल आइकन से मिलने के लिए चुनिंदा कॉर्पोरेट मेहमानों ने 1 करोड़ रुपये तक चुकाए हैं, जिससे कई तरब के सवाल खड़े हो गए हैं।