हिंदी
क्रिकेट और फुटबॉल के दो सबसे बड़े दिग्गजों का ऐतिहासिक ‘महामिलन’ मुंबई में देखने को मिला, जब सचिन तेंदुलकर और लियोनेल मेसी आमने-सामने आए। मेसी के भारत दौरे को सचिन ने देश और मुंबई के लिए “सुनहरा पल” बताया और उनकी जमकर तारीफ की।
सचिन तेंदुलकर और लियोनेल मेसी (Img: Sachin Tendulkar-X)
Mumbai: मुंबई में खेल जगत का एक ऐतिहासिक और यादगार पल देखने को मिला, जब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और फुटबॉल के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी का आमना-सामना हुआ। इस खास मुलाकात ने करोड़ों खेल प्रेमियों को उत्साहित कर दिया। मेसी के भारत दौरे को सचिन तेंदुलकर ने देश और मुंबई के लिए “सुनहरा पल” बताया। यह ‘महामिलन’ खेल की सीमाओं से परे आपसी सम्मान और प्रेरणा का प्रतीक बन गया।
रविवार को अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान लियोनेल मेसी के मुंबई आगमन को सचिन तेंदुलकर ने शहर और देश के लिए एक “सुनहरा पल” करार दिया। मेसी अपने इंटर मियामी के साथियों लुइस सुआरेज़ और रोड्रिगो डी पॉल के साथ भारत पहुंचे। तेंदुलकर ने इस मौके की तुलना उसी मैदान पर भारत की 2011 क्रिकेट विश्व कप जीत से की, जिसमें उन्होंने खुद अहम भूमिका निभाई थी।
Must say, today was a 10/10 day Leo Messi 😉 pic.twitter.com/L6AaYY1PdL
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 14, 2025
सचिन ने कहा कि जिस तरह 2011 में वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने विश्व कप जीतकर इतिहास रचा था, उसी तरह मेसी जैसे दिग्गज का यहां आना भी अविस्मरणीय पल है। उन्होंने बताया कि मुंबई सपनों का शहर है, जहां कई सपने पूरे होते हैं। तेंदुलकर के अनुसार, दर्शकों और प्रशंसकों के समर्थन के बिना 2011 की वह ऐतिहासिक जीत संभव नहीं हो पाती।
यह भी पढ़ें- Messi India Tour पर ड्रामा: मुख्य आयोजक पर लटकी तलवार, कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेजा
इस खास मौके पर सचिन तेंदुलकर ने मेसी को साइन की हुई नंबर 10 जर्सी भेंट की। बदले में अर्जेंटीना के कप्तान ने उन्हें एक फुटबॉल गिफ्ट किया। यह पल खेल जगत के दो महान खिलाड़ियों के बीच आपसी सम्मान और खेल भावना का प्रतीक बना।
तेंदुलकर ने मेसी की विनम्रता की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मेसी सिर्फ एक महान खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि एक बेहद सरल और जमीन से जुड़े इंसान भी हैं। सचिन ने मुंबईवासियों और पूरे देश की ओर से मेसी और उनके परिवार को अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं दीं।
लियोनेल मेसी सोमवार को अपने भारत दौरे के आखिरी चरण में नई दिल्ली जाएंगे। वहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। यह दौरा उनके चार शहरों के “GOAT इंडिया टूर 2025” का हिस्सा है।