Messi India Tour पर ड्रामा: मुख्य आयोजक पर लटकी तलवार, कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेजा

Messi India Tour 2025 में नया ड्रामा सामने आया है। इसके प्रमोटर और ऑर्गनाइज़र शताद्रु दत्ता को बिधाननगर कोर्ट ने 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस टूर के इंतज़ाम और स्टेडियम में बैन चीज़ों की बिक्री की जांच कर रही है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 14 December 2025, 3:34 PM IST
google-preferred

Kolkata: फुटबॉल लेजेंड लियोनेल मेस्सी के G.O.A.T इंडिया टूर 2025 के प्रमोटर और मुख्य आयोजक शताद्रु दत्ता को कोलकाता की बिधाननगर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद उन्हें 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस के अनुसार, दत्ता से टूर के आयोजन और स्टेडियम में हुई घटनाओं से जुड़े मामलों में पूछताछ की जा रही है।

आयोजकों की कथित लापरवाही

पुलिस ने बताया कि जांच का मुख्य फोकस यह है कि आयोजकों ने स्टेडियम के अंदर पानी की बोतलें और कोल्ड ड्रिंक्स बेचने की अनुमति कैसे दी। ऐसे इवेंट्स में आम तौर पर इन चीजों पर रोक होती है, ताकि टिकट धारकों की सुरक्षा और स्टेडियम की नियमावली बनी रहे। दत्ता से इन नियमों की अवहेलना और अनुचित प्रबंधन के बारे में पूछताछ की जाएगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dynamite News (@dynamitenews)

वकील का पक्ष

कोर्ट की सुनवाई के दौरान, दत्ता के वकील ने कहा कि उनके क्लाइंट को झूठा फंसाया जा रहा है। उन्होंने आशा जताई कि अगले 14 दिनों की जांच में सच्चाई सामने आएगी और आरोपों का निष्पक्ष तरीके से मूल्यांकन किया जाएगा। दत्ता के समर्थकों का कहना है कि उन्होंने इवेंट के दौरान सभी नियमों का पालन किया।

कोर्ट के बाहर विरोध प्रदर्शन

जब दत्ता को कोर्ट में पेश किया गया, तो बीजेपी समर्थकों सहित कई लोग कोर्ट के बाहर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि आयोजक को इस तरह से परेशान करना उचित नहीं है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए।

सॉल्ट लेक स्टेडियम में हंगामा

कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में मेसी के अचानक स्टेडियम छोड़ने के बाद हजारों फैंस गुस्से में आ गए। कई दर्शकों ने महंगे टिकट खरीदे थे और केवल मेसी को देखने के लिए ही स्टेडियम आए थे। ऑनर लैप के तुरंत बाद मेसी के चले जाने पर फैंस ने कुर्सियां और बोतलें फेंककर विरोध जताया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और घटना ने काफी ध्यान खींचा।

यह भी पढ़ें- Year Ender 2025: पाकिस्तान में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, इस मामले में वैभव सूर्यवंशी का रहा बोलबाला

मुख्यमंत्री ममता का बयान

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस हंगामे पर मेसी और खेल प्रेमियों से माफी मांगी। उन्होंने घटना की पूरी जांच के लिए एक समिति बनाने की घोषणा की। ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी लिखा कि वह खुद इवेंट में शामिल होने वाली थीं और इस अप्रत्याशित स्थिति से काफी खेद है।

फैंस का गुस्सा

सोशल मीडिया पर मेसी फैंस ने आयोजकों की आलोचना की। कई लोगों ने लिखा कि टिकट की कीमत और मेसी के जल्दी चले जाने के बीच असंतुलन ने इवेंट का अनुभव खराब कर दिया। वहीं, कुछ फैंस ने यह भी लिखा कि मेसी के लिए परिस्थितियों का नियंत्रण मुश्किल था।

यह भी पढ़ें- विराट कोहली और लियोनेल मेसी में कौन है ज्यादा अमीर?

आगे की कार्रवाई

पुलिस अब दत्ता से गहन पूछताछ करेगी और पूरे मामले की जांच करेगी। जांच में टिकटिंग, स्टेडियम प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था जैसी सभी पहलुओं को देखा जाएगा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 14 December 2025, 3:34 PM IST