मैदान पर दबदबा, बेखौफ शॉट्स और 1983 का इतिहास… जानें कैसे कपिल देव ने टीम इंडिया को दी नई उड़ान
कपिल देव न सिर्फ़ भारतीय क्रिकेट के महान ऑलराउंडर हैं, बल्कि उन्होंने टीम की सोच और आत्मविश्वास बदलने में भी अहम भूमिका निभाई। 1983 वर्ल्ड कप जीत के कप्तान, 5000+ रन और 434 विकेट्स के साथ उनका करियर निरंतरता और प्रेरणा का प्रतीक है।