हिंदी
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वनडे मुकाबले हमेशा रोमांचक रहे हैं। कीवी गेंदबाज़ों के खिलाफ रन बनाना आसान नहीं, लेकिन कुछ भारतीय बल्लेबाज़ों ने बार-बार विरोधियों को चौंकाया। कौन हैं वो दिग्गज बल्लेबाज़ जिन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सबसे ज़्यादा रन बनाए?


भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वनडे इंटरनेशनल मुकाबले हमेशा से कड़े और रोमांच से भरपूर रहे हैं। कीवी गेंदबाज़ों की अनुशासित लाइन-लेंथ और स्विंग के सामने रन बनाना आसान नहीं माना जाता, लेकिन भारतीय क्रिकेट के कुछ महान बल्लेबाज़ों ने इस चुनौती को बार-बार पार किया है। (Img: Internet)



आंकड़े गवाह हैं कि इन दिग्गजों ने न सिर्फ न्यूज़ीलैंड के खिलाफ लगातार रन बनाए, बल्कि कई मैचों में अपने दम पर खेल का रुख भी पलट दिया। आइए नज़र डालते हैं उन टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज़ों पर जिन्होंने ODI क्रिकेट में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं। (Img: Internet)



‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर इस सूची में शीर्ष स्थान पर हैं। उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 42 वनडे मैचों में 1750 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 186 रन रहा। सचिन ने कीवी टीम के विरुद्ध 5 शतक और 8 अर्धशतक जमाए, जो उनकी निरंतरता, तकनीक और क्लास को बखूबी दर्शाता है। (Img: Internet)



विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं। उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 33 ODI मैचों में 1657 रन बनाए हैं। 55 से अधिक का औसत इस बात का सबूत है कि कोहली बड़े मुकाबलों में और भी खतरनाक हो जाते हैं। उनके नाम 6 शतक और 9 अर्धशतक दर्ज हैं। (Img: Internet)



वीरेंद्र सहवाग ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों को कई बार बैकफुट पर धकेला। उन्होंने 23 मैचों में 1157 रन बनाए। 100 से ऊपर का स्ट्राइक रेट बताता है कि सहवाग ने शुरुआत से ही आक्रमण कर विपक्षी टीम पर दबाव बनाया। (Img: Internet)



पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भी इस सूची में शामिल हैं। उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 40 ODI मैचों में 1118 रन बनाए। उनकी शानदार टाइमिंग और अनुभव कई मौकों पर भारतीय टीम के लिए बेहद अहम साबित हुआ। (Img: Internet)



सूची में पांचवें स्थान पर सौरव गांगुली का नाम है। उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 32 मैचों में 1079 रन बनाए। 3 शतक और 6 अर्धशतकों के साथ गांगुली ने कई बड़े मुकाबलों में भारत को मज़बूत शुरुआत दिलाई और टीम की जीत की नींव रखी। (Img: Internet)
