BCCI से नहीं अब केवल ICC से… कम नहीं हो रही बांग्लादेश की ड्रामेबाजी! जानें अब क्या कहा?

मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। BCB ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत आने से इनकार कर दिया है। वहीं, अब साफ भी कर दिया है कि वो BCCI से नहीं सीधे ICC से बात करेंगे।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 6 January 2026, 12:51 PM IST
google-preferred

New Delhi: तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इस फैसले के बाद, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बड़ा कदम उठाते हुए ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम को भारत भेजने से इनकार कर दिया है। इतना ही नहीं, बांग्लादेश सरकार ने भी देश में IPL मैचों के प्रसारण पर रोक लगा दी है, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।

ICC से मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग

BCB ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को आधिकारिक चिट्ठी लिखकर अनुरोध किया है कि T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश टीम के मैच भारत के बजाय श्रीलंका में आयोजित किए जाएं। बोर्ड का कहना है कि मौजूदा हालात में भारत में खेलने को लेकर सुरक्षा से जुड़ी चिंताएं हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

BCB प्रेसिडेंट ने जताई सुरक्षा चिंता

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया गया है। उन्होंने बताया, “इस मुद्दे पर बोर्ड डायरेक्टर्स के साथ दो बैठकें हुईं। मौजूदा हालात को देखते हुए हमें अपनी राष्ट्रीय टीम को भारत भेजना सुरक्षित नहीं लग रहा है।” उन्होंने साफ किया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा ही इस फैसले की सबसे बड़ी वजह है।

ICC को भेजा गया आधिकारिक पत्र

अमीनुल इस्लाम ने बताया कि BCB ने ICC को ईमेल भेजकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। उन्होंने कहा, “अब हम ICC के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही इस मुद्दे पर ICC के साथ बैठक होगी और आगे का रास्ता निकलेगा।”

यह भी पढ़ें- मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 से हटाने का फैसला किसका? सामने आई चौंकाने वाली खबर

BCCI से नहीं होगी सीधी बातचीत

BCB प्रेसिडेंट ने यह भी स्पष्ट किया कि चूंकि T20 वर्ल्ड कप एक ICC इवेंट है, इसलिए BCB सीधे BCCI से संपर्क नहीं करेगा। उन्होंने कहा, “हम BCCI के संपर्क में नहीं हैं। अब आगे का फैसला पूरी तरह ICC के जवाब पर निर्भर करेगा।”

मुस्तफिजुर के IPL से बाहर होने से शुरू हुआ मामला

यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने BCCI के निर्देशों के बाद मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज कर दिया। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने इस फैसले को “हाल के घटनाक्रमों” से जोड़ा है। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में तनाव देखने को मिला है।

भारत-बांग्लादेश संबंधों का असर

अगस्त 2024 में बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के सत्ता छोड़ने और भारत आने के बाद हालात और बिगड़े। इसके बाद हुए विरोध प्रदर्शनों में कई छात्रों की मौत हुई और अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमलों की खबरें भी सामने आईं। इन्हीं घटनाओं का असर अब क्रिकेट संबंधों पर भी दिख रहा है।

यह भी पढ़ें- मैदान पर दबदबा, बेखौफ शॉट्स और 1983 का इतिहास... जानें कैसे कपिल देव ने टीम इंडिया को दी नई उड़ान

T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश का शेड्यूल

शेड्यूल के अनुसार, बांग्लादेश को ग्रुप C में रखा गया है। टीम को तीन मैच कोलकाता और एक मैच मुंबई में खेलना है। बांग्लादेश का पहला मुकाबला 7 फरवरी को ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ होना है। इसके बाद उसे इटली, इंग्लैंड और नेपाल से भिड़ना है। अब सबकी नजर ICC के फैसले पर टिकी है, जो इस पूरे विवाद की दिशा तय करेगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 6 January 2026, 12:51 PM IST

Advertisement
Advertisement