पहले छीनी कप्तानी, अब सैलरी का करेंगे बंटाधार! रोहित से कौन सी टीस निकाल रहा BCCI?
रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने के बाद उनके बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव की संभावना बढ़ गई है। वर्तमान में टॉप कैटेगरी (A+) में शामिल रोहित की सालाना सैलरी 7 करोड़ रुपये है, लेकिन अगले अनुबंध में उन्हें लोअर कैटेगरी (A) में डिमोट किया जा सकता है।