T20 वर्ल्ड कप मैच होंगे शिफ्ट? बांग्लादेश की गीदड़भभकी का BCCI ने दिया करारा जवाब

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने T20 वर्ल्ड कप 2026 में अपने मैचों को भारत से श्रीलंका में शिफ्ट करने का अनुरोध किया है। BCCI ने साफ़ किया है कि शेड्यूल बदलना मुश्किल है। सुरक्षा और लॉजिस्टिक्स को लेकर दोनों बोर्डों के बीच तनाव बढ़ा है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 4 January 2026, 2:18 PM IST
google-preferred

New Delhi: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने T20 वर्ल्ड कप 2026 के अपने ग्रुप स्टेज मैचों को भारत से श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग की है। टूर्नामेंट शुरू होने में सिर्फ एक महीना बचा है और पूरा शेड्यूल पहले ही जारी हो चुका है। बांग्लादेश ग्रुप C में है और उसके चार ग्रुप स्टेज मैचों में से तीन कोलकाता के ईडन गार्डन्स और एक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है।

सुरक्षा को लेकर BCB की चिंता

BCB ने ICC से अनुरोध किया है कि भारत में मैचों के लिए सुरक्षा इंतज़ामों की समीक्षा की जाए। ESPN क्रिकइन्फो के अनुसार, बोर्ड ने मौजूदा हालात और विरोध प्रदर्शन को देखते हुए ICC को पत्र लिखने का फैसला किया है। उनका कहना है कि टीम और खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए और किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से बचने के लिए यह कदम आवश्यक है।

BCCI का साफ जवाब

BCCI ने BCB की मांग को असंभव बताते हुए स्पष्ट कर दिया है कि शेड्यूल बदलना मुश्किल है। न्यूज़ एजेंसी PTI के मुताबिक, BCCI के एक सूत्र ने कहा, "किसी की मर्जी के अनुसार मैच बदलना संभव नहीं है। विरोधी टीमों के एयर टिकट और होटल पहले ही बुक हो चुके हैं। एक ही दिन में तीन मैच हैं और उनमें से एक श्रीलंका में भी खेला जाएगा, वहां ब्रॉडकास्ट क्रू मौजूद है। इसलिए कहना आसान है, करना मुश्किल।"

यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या को क्यों टीम इंडिया में नहीं मिली जगह? ये है असली वजह

मुस्तफिजुर रहमान को लेकर विवाद

हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2026 नीलामी में बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन बांग्लादेश में हिंदू युवाओं के खिलाफ हिंसा के बाद विरोध बढ़ गया। इस पर KKR ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने मुस्तफिजुर को रिलीज़ कर दिया है और यह BCCI के निर्देशों के अनुसार किया गया।

यह भी पढें- IND vs NZ: वनडे में शतक के बाद भी टीम से बाहर! ऋतुराज गायकवाड़ से कहां हुई चूक?

इमरजेंसी बैठक और अगले कदम

विरोध और विवाद के बीच, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को T20 वर्ल्ड कप को लेकर आगे की कार्रवाई पर चर्चा के लिए इमरजेंसी बैठक बुलाई। बोर्ड इस बात पर विचार करेगा कि भारत में शेष मैचों को सुरक्षित तरीके से खेला जा सकता है या उन्हें श्रीलंका में शिफ्ट करने के अन्य विकल्प तलाशने होंगे।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 4 January 2026, 2:18 PM IST

Advertisement
Advertisement