IND vs NZ: वनडे में शतक के बाद भी टीम से बाहर! ऋतुराज गायकवाड़ से कहां हुई चूक?

ऋतुराज गायकवाड़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार नाबाद शतक से भारतीय टीम में अपनी वापसी की उम्मीदें बढ़ाई, लेकिन न्यूजीलैंड सीरीज में उनका नाम टीम से बाहर रह गया। जिसके बाद से कई सवाल खड़ होने लगे हैं कि आखिर उन्हें शानदार प्रदर्शन के बाद भी क्यों जगह नहीं मिली?

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 4 January 2026, 10:10 AM IST
google-preferred

New Delhi: 3 दिसंबर को ऋतुराज गायकवाड़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला वनडे शतक जड़कर क्रिकेट जगत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस शतक के बाद यह माना जाने लगा था कि भारतीय टीम में उनकी जगह लगभग पक्की हो गई है। गायकवाड़ ने नंबर 1 से 4 तक बल्लेबाजी करने की क्षमता दिखाई और टीम को फ्लेक्सिबिलिटी दी, जो पहले केएल राहुल जैसी खिलाड़ियों के पास थी। लेकिन अब न्यूजीलैंड के खिलाफ अब उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है।

बैकअप जगह की लड़ाई

पिछले नवंबर में, लगभग दो साल बाद, गायकवाड़ ने भारतीय वनडे टीम में वापसी की थी। उन्हें श्रेयस अय्यर की जगह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम में शामिल किया गया, जबकि उस सीरीज में शुभमन गिल की जगह यशस्वी जायसवाल को मौका मिला। पहले मैच में गायकवाड़ केवल 8 रन ही बना पाए, वहीं जायसवाल ने 18 रन बनाए। दोनों खिलाड़ी उसी बैकअप जगह के लिए टीम में संघर्ष कर रहे थे।

दूसरे मैच में गायकवाड़ ने अपनी प्रतिभा साबित की। उन्होंने शानदार 105 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूती दी, जबकि जायसवाल केवल 22 रन ही बना पाए। गायकवाड़ ने अपनी बल्लेबाजी से दिखा दिया कि वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने आखिरी मैच में नाबाद शतक बनाकर अपनी स्थिति को और मजबूत किया।

यह भी पढ़ें- IPL 2026: मुस्तफिजुर रहमान को निकालने के बाद क्या KKR को वापस मिलेंगे 9.20 करोड़ रुपये?

क्यों बाहर हुए ऋतुराज गायकवाड़?

हालांकि गायकवाड़ ने टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए शानदार प्रदर्शन किया, ठीक एक महीने बाद उन्हें भारतीय वनडे टीम से बाहर कर दिया गया। BCCI ने श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज की वापसी की घोषणा की। इसी बदलाव के तहत गायकवाड़, ध्रुव जुरेल और तिलक वर्मा को टीम से बाहर किया गया।

इस बदलाव के पीछे रणनीतिक कारण थे। जब शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर वापस आए, तो टीम में जगह बनाने के लिए किसी एक खिलाड़ी को बाहर होना ही था। गायकवाड़ की वापसी भविष्य में निर्भर करेगी कि रोहित शर्मा या विराट कोहली की गैरमौजूदगी में उन्हें अवसर मिलेगा या नहीं। वहीं, यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल भी वनडे टीम में अपनी जगह बनाने के प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- मोहम्मद शमी का करियर हुआ खत्म? 47 विकेट लेने के बाद भी टीम इंडिया में नहीं हुआ सिलेक्शन

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इस प्रकार है:

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)*, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल।

ध्यान देने वाली बात है कि श्रेयस अय्यर की उपलब्धता उनके फिटनेस क्लीयरेंस पर निर्भर करेगी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 4 January 2026, 10:10 AM IST

Advertisement
Advertisement