हिंदी
मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 से KKR द्वारा रिलीज़ किए जाने के बाद सवाल उठ रहे हैं क्या फ्रेंचाइज़ी को 9.20 करोड़ रुपये की बोली वापस मिलेगी? BCCI के निर्देश और “फोर्स मेज्योर” क्लॉज़ इस फैसले को लेकर अहम भूमिका निभा रहे हैं।
मुस्तफिजुर रहमान और शाहरुख खान (Img: Internet)
New Delhi: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2026 से पहले बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज़ कर दिया। यह फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के स्पष्ट निर्देश के बाद लिया गया। KKR ने IPL 2026 के मिनी-ऑक्शन में मुस्तफिजुर को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन राजनीतिक और सुरक्षा परिस्थितियों के कारण उन्हें एक भी गेंद फेंके बिना रिलीज़ करना पड़ा। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या केकेआर को 9.20 करोड़ रुपये वापस मिलेंगे?
आमतौर पर, IPL नीलामी में किसी खिलाड़ी को खरीदने के बाद खर्च की गई राशि फ्रेंचाइज़ी के पर्स में लॉक हो जाती है। लेकिन मुस्तफिजुर का मामला “फोर्स मेज्योर” के तहत आया, यानी ऐसे असाधारण हालात जो फ्रेंचाइज़ी के कंट्रोल के बाहर हैं।
KKR Media Advisory. 🔽 pic.twitter.com/ZUZB620Uv7
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) January 3, 2026
IPL नियमों के अनुसार, अगर BCCI किसी खिलाड़ी को क्रिकेट से इतर कारणों से बाहर करने का आदेश देता है, तो फ्रेंचाइज़ी पर खर्च की गई पूरी राशि वापस मिलने की हकदार होती है। इस लिहाज़ से KKR को अपने 9.20 करोड़ रुपये वापस मिलेंगे, जिससे वे मुस्तफिजुर की जगह किसी और विदेशी गेंदबाज को साइन कर सकते हैं।
अब KKR के लिए चुनौती है कि मुस्तफिजुर रहमान की जगह डेथ-ओवर्स का स्पेशलिस्ट ढूंढा जाए। BCCI ने साफ कर दिया है कि KKR को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी रखने की अनुमति होगी, लेकिन रकम कब और कैसे वापस होगी, इस बारे में अभी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। अगर नॉन-रिफंडेबल क्लॉज होता, तो फ्रेंचाइज़ी को बिना किसी गलती के नुकसान उठाना पड़ता।
यह भी पढ़ें- मोहम्मद शमी का करियर हुआ खत्म? 47 विकेट लेने के बाद भी टीम इंडिया में नहीं हुआ सिलेक्शन
मुस्तफिजुर रहमान के IPL में खेलने को लेकर दबाव का कारण भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर चिंता है। कुछ नेताओं ने बांग्लादेशी खिलाड़ी की IPL भागीदारी पर सवाल उठाए और यह आलोचना KKR के को-ओनर और बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ ख़ान तक पहुंची।
मुस्तफिजुर ने 2016 से अब तक आठ IPL सीज़न खेले हैं, सिर्फ 2019 और 2020 में टूर्नामेंट मिस किया। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी फ्रेंचाइज़ियों का प्रतिनिधित्व किया। IPL 2026 में उन्हें पहली बार KKR की जर्सी पहनने का मौका मिलने वाला था, लेकिन अब यह संभावना खत्म हो गई है।
भारत-बांग्लादेश के संबंध कुछ समय से तनावपूर्ण हैं। इसी कारण भारत और बांग्लादेश के बीच व्हाइट-बॉल सीरीज़ को सितंबर 2026 तक स्थगित किया गया। BCB ने घोषणा की है कि सीरीज़ बांग्लादेश में खेली जाएगी, जबकि BCCI ने अभी तक सहमति नहीं दी है। मौजूदा हालात में दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों में अनिश्चितता बनी हुई है।