भारत में सुरक्षित नहीं बांग्लादेश के खिलाड़ी? टी20 वर्ल्ड कप से पहले BCB करेगा ICC से ये बड़ी डिमांड

मुस्तफिजुर रहमान के IPL 2026 से बाहर होने का असर अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक पहुंचता दिख रहा है। इस फैसले के बाद BCB ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। संकेत दिए हैं कि वह ICC से भारत में होने वाले T20 वर्ल्ड कप मुकाबलों के वेन्यू बदलने की मांग कर सकता है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 4 January 2026, 8:27 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच BCCI द्वारा मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 से बाहर करने का फैसला अब एक बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट विवाद का रूप लेता दिख रहा है। इस घटनाक्रम के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) यह विकल्प तलाश रहा है कि भारत में होने वाले ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2026 में उसके मैच किसी अन्य देश खासतौर पर श्रीलंका में शिफ्ट कर दिए जाएं।

BCB की ICC से संभावित अपील

BCB का मानना है कि मौजूदा हालात में उसकी पूरी टीम भारत में खेलते हुए खुद को पूरी तरह सुरक्षित महसूस नहीं कर सकती। इसी कारण बोर्ड ICC को एक औपचारिक पत्र लिखने की तैयारी कर रहा है। इस पत्र में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप मैचों के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जाएगी और वैकल्पिक वेन्यू की मांग की जा सकती है।

ग्रुप स्टेज के सभी मैच भारत में तय

बांग्लादेश को T20 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप स्टेज में कुल चार मैच खेलने हैं और ये सभी मुकाबले भारत में निर्धारित हैं। इनमें से तीन मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने हैं, जबकि एक मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना है। कोलकाता में लगातार तीन मैच होने के कारण BCB की चिंता और भी बढ़ गई है।

ESPNcricinfo की रिपोर्ट में क्या कहा गया

ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, BCB ICC को लिखे जाने वाले पत्र में खासतौर पर कोलकाता में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाएगा। बोर्ड का मानना है कि हालिया घटनाओं के बाद वहां खेलने को लेकर खिलाड़ियों के मन में असहजता है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

BCB मीडिया कमेटी का बयान

BCB की मीडिया कमेटी के चेयरमैन अमजद हुसैन ने ESPNcricinfo से बातचीत में कहा, “हमारे कोलकाता में तीन T20 वर्ल्ड कप मैच हैं। आज जो घटनाक्रम हुआ है, उसे देखते हुए हम ICC को पत्र लिखेंगे और अपनी चिंताओं से अवगत कराएंगे।” उनके बयान से साफ है कि बोर्ड इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहा है।

यह भी पढ़ें- जब टीम से बाहर... IPL 2026 से निकाले जाने के बाद मुस्तफिजुर रहमान का आया रिएक्शन, जानें क्या कहा

खेल सलाहकार आसिफ नज़रुल की कड़ी प्रतिक्रिया

बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नज़रुल ने भी भारत में टीम की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मुस्तफिजुर को IPL से हटाने के लिए BCCI द्वारा दिए गए “हाल के घटनाक्रम” के बयान का हवाला देते हुए कहा कि इससे खिलाड़ियों के मन में डर पैदा होना स्वाभाविक है।

मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग

आसिफ नज़रुल ने अपने आधिकारिक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि उन्होंने BCB से पूरे मामले को ICC के सामने रखने को कहा है। उन्होंने लिखा कि अगर एक बांग्लादेशी क्रिकेटर कॉन्ट्रैक्ट होने के बावजूद भारत में नहीं खेल सकता, तो पूरी राष्ट्रीय टीम के लिए वहां सुरक्षित महसूस करना मुश्किल है। इसी आधार पर उन्होंने बांग्लादेश के वर्ल्ड कप मैच श्रीलंका में कराने की औपचारिक मांग करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2026: BCCI के सामने मजबूर हुए शाहरुख खान! KKR ने मुस्तफिजुर रहमान पर लिया अंतिम फैसला

IPL टेलीकास्ट पर बैन की अपील

नज़रुल ने यह भी बताया कि उन्होंने बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय से देश में IPL के टेलीकास्ट पर प्रतिबंध लगाने की अपील की है। इससे साफ है कि मुस्तफिजुर रहमान का मामला अब सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं रहा, बल्कि कूटनीतिक और राजनीतिक स्तर पर भी असर डाल रहा है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 4 January 2026, 8:27 AM IST

Advertisement
Advertisement